बसंत पंचमी 2025: मां सरस्वती को लगाएं ये भोग, मिलेगी विद्या, बुद्धि और सफलता
Date: Jan 31, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
केसर और हल्दी मिश्रित खीर
यह मां सरस्वती को अत्यंत प्रिय है और बुद्धि वृद्धि के लिए शुभ मानी जाती है।
पीले मीठे चावल
पीला रंग ज्ञान का प्रतीक है, इसे भोग में अर्पित करना शुभ होता है।
बूंदी के लड्डू
यह प्रसाद मां सरस्वती को अर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
मौसमी फल
विशेष रूप से आम, केले और बेर का भोग अर्पित करें।
मखाने और मिश्री
यह भोग सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है।
दूध और दूध से बनी मिठाइयाँ
मां सरस्वती को दूध से बनी चीजें जैसे रबड़ी, पेडा प्रिय हैं।
पीले रंग के फूल और अक्षत (चावल)
पूजा में पीले फूल और हल्दी से रंगे अक्षत का विशेष महत्व है।
Next: Operation Sindoor: राजस्थान-पाकिस्तान बॉर्डर से जुड़े 7 Facts, जो शायद ही आप जानते हों !
Find out More..