राजा-महाराजाओं की नगरी जोधपुर घूमने के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन

राजा-महाराजाओं की नगरी जोधपुर घूमने के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन

Date: Feb 13, 2025

By: Adya Mishra, Bharatraftar

राजस्थान में हमेशा ही पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है, और यहां का कल्चर भी लोगों को बहुत ज्यादा अच्छा लगता है। राजसी तौर-तरीकों को जानने के लिए लोग हमेशा ही एक्साइटेड रहते हैं।

राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर जोधपुर है, जिसको ब्लू सिटी के नाम से भी जाना जाता है। इस शहर को राजा – महाराजाओं ने बसाया था और इसकी स्थापना राव जोधा ने 12 मई, 1459 ई. में की थी।

जोधपुर में घूमने के लिए काफी खूबसूरत जगहें हैं, जिसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

मेहरानगढ़ किला

मेहरानगढ़ किला भारत के सबसे बड़े किलो में से एक है, और यह दिल्ली के कुतुब मीनार से भी ऊंचा है। इसमें चामुंडा देवी का मंदिर भी है।

उम्मेद भवन

जोधपुर का उम्मेद भवन बहुत ही खूबसूरत है और इसमें शाही परिवारों की कुछ दुर्लभ वस्तुएं संग्रहित की गयी है। यहां पर एक कार संग्रहालय  भी है जिसमें कुछ यूनिक कारें भी  हैं।

मंडोर गार्डन

मंडोर गार्डन जोधपुर शहर से कुछ ही मिनटों की दूरी पर स्थित है। यह पहले राजपूत साम्राज्य का घर था। इस गार्डेंन में बहुत सारे फलदार पेड़ लगाये गए हैं। यहां देसी विदेशी सैलानी और स्कूलों कॉलेजों के बच्चे खूब आते हैं।

माचिया सफारी पार्क

माचिया सफारी पार्क एक बहुत अच्छा पर्यटन स्थल है। यह पार्क पक्षी व वन्य जीव प्रेमियों के लिये बहुत ही अच्छी जगह है। यहां पर आपको जंगली बिल्ली, हिरण, मॉनिटर छिपकीली, नीले बैल जैसे जानवर देखने को मिल जाएंगे।

Next: अदरक के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह आपके जीवन को बेहतर बना सकता है

Find out More..