Valentine's Day पर फैशन का देसी तड़का, वियर करें रुबीना दिलैक जैसी साड़ियां !
Date: Jan 31, 2025
By: Anshik Tiwari, Bharatraftar
रुबीना दिलैक साड़ी कलेक्शन
रुबीना दिलैक टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार हैं। एक्टिंग के साथ फैशन भी उनका गजब का है। वेलेंटाइन डे के लिए आउटफिट की तलाश है तो एक्ट्रेस के साड़ी लुक देखें।
प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज
रुबीना ने प्लेन पीली साड़ी वन स्ट्रिप फ्लोरल ब्लाउज के साथ स्टाइल की है। जो बहुत प्यारी लग रही है। आप भी इसे पहनकर मॉर्डन दिखेंगी।
सीक्वेन वर्क साड़ी
सस्ती और बेस्ट के तौर पर सीक्वेन साड़ी ये अच्छा कुछ नहीं मिलेगा। बाजार में इस पैटर्न की साड़ी हर बजट के अकॉर्डिंग मिल जायेंगी। जिसे आप लाइटवेट जूलरी संग पहनें।
नेट साड़ी
नेट साड़ी लगभर हर महिला के पास होती है। रुबीना ने आउटफिट को बोल्ड बनाते हुए प्रिंटेड कंट्रास्ट ब्लाउज पहना है। आप भी ऐसा लुक चुन सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
2025 में फ्लोरल प्रिंट साड़ी सेलेब्स की फेवरेट बनी हुई है। आप भारी साड़ी से बोर हो चुकी हैं तो वक्त आ गया है, स्टाइल में कुछ बदलाव किया जाये। बाजार में इस साड़ी के ढेरों विकल्प मिल जायेंगे।
ऑर्गेंजा प्रिंट साड़ी
500-1000 रु तक ऑर्गेंजा प्रिंट साड़ी आराम से खरीदी जा सकती है। ये बहुत प्यारी लगती है। आप भी रुबीना सी राउडी लगाना चाहती हैं तो इसे अलमारी में जरूर शामिल करें।
सिल्क साड़ी
महिलाओं का फैशन सिल्क साड़ी के बिना अधूरा है। ये थोड़ी महंगी होती है पर लुक कमाल का देती हैं। बाजार में 2000 रु तक मिलती जुलती साड़ी खरीदी जा सकती है।
Next: किस्मत से धनी लेकिन मन से बेचैन होते हैं इस मूलांक के लोग, जानिए क्या कहता है आपका अंक