'मेरे बच्चे KCA के साथ सुरक्षित नहीं' संजू सैमसन के पिता हुए भावुक, चैंपियंस ट्रॉफी और गौतम गंभीर पर दिया ये रिएक्शन!
Date: Jan 23, 2025
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और केरल क्रिकेट एसोसिएशन के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में संजू का नाम शामिल नहीं है। इस पर संजू के पिता ने बेहद पॉजिटिव रिस्पॉस दिया है, लेकिन बेटे के करियर को लेकर उन्होंने हैरान करने वाली बात कही।
स्पोर्ट्स तक से बातचीत में संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ ने कहा कि मेरे बच्चे केरल क्रिकेट एसोसिएशन के साथ सुरक्षित नहीं हैं। ये लोग मेरे बेटे का करियर बर्बाद कर देंगे। मैं उसे इस माहौल से बाहर निकालना चाहता हूं।
संजू के पिता ने गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि गौतम और सूर्या ने मेरे बेटे को मौका दिया। मैं उनका आभारी हूं। उन्होंने संजू की प्रतिभा को देखा और उसे अपनी टीम में जगह दी।
आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में संजू सैमसन को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, इस पर संजू के पिता ने चुनी गई टीम को दमदार बताया है।
जब उनसे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने शांत और पॉजिटिव रिएक्शन देते हुए कहा कि इसमें निराश होने की जरूरत नहीं है। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि जो टीम चुनी गई है, वह बहुत मजबूत है और किसी से कम नहीं।
Next: रंगीन स्वभाव के होते हैं मूलांक 6 वाले लोग, इनसे पाला पड़ जाए तो जीवन सफल