किंग ऑफ रोमांस Shah Rukh Khan क्यों बोले 'मुझे लगता है कि मैं गे हूं'

किंग ऑफ रोमांस Shah Rukh Khan क्यों बोले 'मुझे लगता है कि मैं गे हूं'

Date: Jan 15, 2025

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक कॉमेंट, जो उन्होंने खुद पर ही किया कि 'मैं गे हूं' काफी वायरल है। अब किंग ऑफ रोमांस ने ऐसा क्यों कहा, चलिए हम आपको बताते हैं।

दरअसल, शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर्स में गिने जाते हैं। लेकिन उनके इतने लंबे करियर में कभी भी उनका नाम किसी एक्ट्रेस के साथ काफी हॉट सुर्खियों में नहीं रहा। 

इसी को मद्देनजर रखते हुए एक पुराने इंटरव्यू में जब ये ही सवाल शाहरुख से पूछा गया, तब उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि मुझे लगता है कि मैं गे हूं।

शाहरुख ने कहा था कि सब मुझसे पूछते हैं कि मेरा नाम कभी किसी हिंदी फिल्म एक्ट्रेस के साथ क्यों नहीं जोड़ा जाता, मुझे नहीं पता। वो सब मेरी दोस्त हैं। मैं इन लोगों के साथ काम करता हूं, अपनी पत्नी के साथ बहुत खुश हूं, और मैं सिर्फ इन लड़कियों के साथ काम करता हूं। वो सभी बहुत अद्भुत लोग हैं, मैं उनसे बहुत जुड़ा हुआ हूं।

शाहरुख खान ने आगे कहा था कि मैं उन्हें सबको प्यार करता हूं और बहुत वक्त उनके साथ बिताता हूं, चाहे फिल्म बनाने के दौरान हो या फिर दूसरी वजहों से। वो मेरे घर आती हैं, मैं उनके घर जाता हूं, हम एक-दूसरे को कॉल करते हैं और बात करते हैं। हम एक-दूसरे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में मदद करते हैं क्योंकि हम एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं।

शाहरुख खान जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान के साथ अगले प्रोजेक्ट "किंग" में नजर आएंगे। ये सिद्धार्थ आनंद की फिल्म है। फिल्म में अभिषेक बच्चन भी लीड रोल में नजर आएंगे।

Next: आसान नहीं होती इस मूलांक की Lovelife, अक्सर ब्रेकअप से रहते हैं परेशान, जानें कैसे करें सही पहचान !

Find out More..