देखना चाहते हैं राजस्थान का हर रंग? इन शहरों में जरूर करें विजिट
Date: Jan 13, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर सबसे बड़ा शहर है. यहां पर आप आमेर किला, बिरला मंदिर, हवा महल, जल महल, जयगढ़ किला और जंतर मंतर घूम सकते हैं.
जोधपुर
जोधपुर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यहां पर मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन, जसवंत थाडा, घंटा घर और कल्याण सागर झील देख सकते हैं.
चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ राजपूतों की धरती कहा जाता है. यहां से जुड़ा इतिहास काफी दिलचस्प है. पद्मावती महल, चित्तौड़गढ़ किला, राणा कुम्भा महल साथ ही जौहर मेला घूम सकते हैं.
बीकानेर
राजस्थान का ये चौथा सबसे बड़ा शहर है. यहां पर जूनागढ़ का किला, ऊंट सफारी, गजनेर महल, लालगढ़ महल, जैन मंदिर और गंगा सिंह म्यूजियम घूमने लायक जगहें हैं.
अजमेर
राजस्थान का ये पांचवा सबसे बड़ा शहर है. ये शहर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए मशहूर है. यहां पर ब्रह्मा जी का मंदिर, नागौर मेला, पुष्कर मेला और ब्लू लोटस के लिए मशहूर है.
जैसलमेर
ये शहर गोल्डन सिटी के नाम से फेमस है. यहां कैंपिंग, ऊंट की सवारी के मजे के साथ सोनार का किला और हर साल होने वाले डेजर्ट फेस्टिवल का दीदार कर सकते हैं.
उदयपुर
मेवाड़ साम्राज्य की ऐतिहासिक राजधानी उदयपुर सबसे पुराना शहर है. उदयपुर में फतेह सागर झील, सिटी पैलेस, बगोर की हवेली, एकलिंग जी मंदिर और श्री नाथ मंदिर घूमने लायक है.
Next: होंठ पर तिल होने से क्या होता है ? जानें करियर से लव लाइफ तक के राज