मकर संक्रांति में स्नान करने का क्या है शुभ मुहूर्त? जानिए पूजा, दान पुण्य करने का सही समय
Date: Jan 12, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
मकर संक्रांति
हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है. मकर संक्रांति से दिन लंबे होने शुरू हो जाते हैं. इतना ही नहीं मकर संक्रांति सभी 12 संक्रांतियों में से सबसे महत्वपूर्ण होती है.
स्नान और दान पुण्य
मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान के साथ सूर्य देव को अर्घ्य और दान पुण्य किया जाता है. ऐसे में इस दिन स्नान और दान पुण्य का शुभ मुहूर्त क्या है, ये जान लेना चाहिए.
महा पुण्यकाल का मुहूर्त
मकर संक्रांति के दिन महा पुण्यकाल की शुरुआत सुबह 9 बजकर 3 मिनट से होगी. वहीं इसकी समाप्ति सुबह 10 बजकर 48 मिनट पर होगी.
पुण्यकाल का मुहूर्त
वहीं पुण्यकाल के शुभ मुहूर्त की बात करें तो, इसकी शुरुआत सुबह 9 बजकर 3 मिनट से शुरू होकर शाम 5 बजकर 46 मिनट तक रहेगा.
स्नान का शुभ मुहूर्त
मकर संक्रांति के दिन गंगा का स्नान करना शुभ होता है. स्नान के लिए इस दिन सबसे अच्छा समय ब्रह्म मुहूर्त का है. जिसकी शुरुआत सुबह 5 बजकर 27 मिनट से 6 बजकर 21 मिनट तक रहेगा.
कष्टों का होगा अंत
मकर संक्रांति में महापुण्य काल और पुण्य काल में स्नान करने का भी विधान है. इस मौके पर गंगा स्नान करने से सभी कष्टों का अंत हो जाता है. इससे मोक्ष की प्राप्ति होती है.
Next: होंठ पर तिल होने से क्या होता है ? जानें करियर से लव लाइफ तक के राज