कागज में लपेटकर क्यों रखे जाते हैं फल? कभी सोचा है इसके पीछे का कारण
Date: Jan 11, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
फल
सेहत के लिए फल काफी अच्छे होते हैं. फल मंडी में आपको मौसम के हिसाब से अनगिनत फल देखने को मिल जाएंगे. जो कागज में पैक रहते हैं.
कागज का फंडा क्या?
अगर आप भी यही सोच रहे हैं, कि, फलों को कागज में लपेटने का आखिर फंडा क्या है, तो यहां आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा.
सड़ने से बचाए
कागज में फलों को लपेटकर रखने से उनमें हवा नहीं लगती और फल सड़ने से बच जाते हैं.
दूसरे फलों को बचाए
केले और सेब से एथलीन नाम की गैस निकलती है. जिससे उनके पास रखे दूसरे फल भी जल्दी पकने लगते हैं.
फलों को पकाए
फलों को कागज में लपेटने के पीछे ये भी एक कारण होता है कि, उन्हें जल्दी पकाया जाए.
ध्यान रखें ये बात
अगर आप भी फलों को नेचुरली पकाना चाहता हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि, कागज में लपेटे गए सभी फलों की स्थिति एकदम ठीक हो.
जल्दी नहीं होते खराब
दुकानदार फलों को इसलिए भी कागज में लपेटकर रखते हैं, ताकि वो जल्दी सड़े नहीं.
काम की ट्रिक
जो फल धीरे धीरे पकते हैं. उनके लिए ये ट्रिक काफी कारगर होती है.
ताजे रहते हैं फल
फलों को कागज में लपेटकर रखने की इस ट्रिक से फल जल्दी पक भी जाते हैं, और खाने लायक भी होते हैं.
Next: होंठ पर तिल होने से क्या होता है ? जानें करियर से लव लाइफ तक के राज
Find out More..