अभिषेक शर्मा 40वें नंबर से सीधे नंबर-2 पर पहुंचे, बाबर आजम समेत इन दिग्गजों को छोड़ दिया पीछे!
अभिषेक शर्मा को अपनी पिछली पारियों की वजह से काफी फायदा मिला है। जिसका जलवा आईसीसी रैंकिंग में देखने को मिला है। खिलाड़ी पिछले हफ्ते तक 40वें नंबर पर था, लेकिन अब वो नंबर 2 पोजिशन पर पहुंच गए हैं।

भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार पारी खेलकर न सिर्फ दिग्गजों को अपना कायल बना लिया है, बल्कि टी-20 रैंकिंग में भी शानदार फतह हासिल की है। वो कई बेहतरीन बल्लेबाजों के पछाड़ते हुए टॉप की रैकिंग में आ गए हैं। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को भी फायदा मिला है।
अभिषेक शर्मा टी-20 रैकिंग में नंबर-2 पर पहुंचे
अभिषेक शर्मा को अपनी पिछली पारियों की वजह से काफी फायदा मिला है। जिसका जलवा आईसीसी रैंकिंग में देखने को मिला है। बाएं हाथ के भारतीय ओपनर ने ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 2 पोजिशन हासिल कर ली है। खास बात ये है कि खिलाड़ी पिछले हफ्ते तक 40वें नंबर पर था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चमकदार प्रदर्शन करने के बाद अब वो 38 खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए नंबर 2 पोजिशन पर पहुंच गए हैं।
India star surges a whopping 38 places to the No.2 spot in the ICC Men's Player Rankings ?
— ICC (@ICC) February 5, 2025
Full details from the latest update ?https://t.co/TOX0nyxJlI
आपको बता दें, अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 55.80 की औसत से 279 रन बनाए थे। उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला था। अभिषेक ने अपनी पारी में 22 छक्के और 24 चौके लगाए थे।
बाबर आजम के साथ इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा ने फिल सॉल्ट, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जॉस बटलर, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे कर दिया है। अभिषेक शर्मा की ताजा रैंकिंग 2 है और उनके रेटिंग प्वाइंट 829 हो गए हैं। वहीं, नंबर-1 की बात करें, तो अभिषेक से आगे ट्रेविस हेड हैं जो 855 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 पोजिशन पर कायम हैं।
इन भारतीय खिलाड़ियों को भी मिला फायदा
अभिषेक शर्मा के अलावा फायदा मिला, तो तिलक वर्मा एक पोजिशन नीचे खिसक गए हैं। वहीं, सॉल्ट चौथे, सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर हैं। जॉस बटलर छठे स्थान पर हैं। बाबर 7वें, निसांका 8वें, रिजवान 9वें और कुसल परेरा 10वें नंबर पर हैं। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पंड्या टॉप पर बने हुए हैं। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती तीसरे स्थान पर पहुंच गए है।