Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

मोदीजी के नेतृत्व में बनी पारदर्शी व्यवस्था: केंद्रीय मंत्री शेखावत

16वें रोजगार मेले के अवसर पर बोले केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री

कहा, 'भारत विकसित' बनने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा देश 

मोदीजी के नेतृत्व में बनी पारदर्शी व्यवस्था: केंद्रीय मंत्री शेखावत
मोदीजी के नेतृत्व में बनी पारदर्शी व्यवस्था: केंद्रीय मंत्री शेखावत
मोदीजी के नेतृत्व में बनी पारदर्शी व्यवस्था: केंद्रीय मंत्री शेखावत

जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को आयोजित 16वें रोजगार मेले में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में पारदर्शी और भरोसेमंद शासन व्यवस्था स्थापित हुई है। उन्होंने कहा कि भारत अब 2 ट्रिलियन डॉलर से 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन चुका है और अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

'विकसित भारत' की ओर निरंतर कदम
जोधपुर के डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, रेजिडेंसी रोड में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए शेखावत ने कहा:
“प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि हर व्यक्ति में विद्यार्थी भाव बना रहना चाहिए। आज भारत 'विकसित भारत' की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है।” उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की योजनाओं की बदौलत देश में 30 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल चुके हैं, और अब हर वर्ग के लिए रोजगार, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।

आर्थिक विकास और रोजगार वृद्धि
वर्ष 2013 में भारत 2 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था था,
आज 2025 में 4 ट्रिलियन डॉलर पार कर चुका है,
तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तैयारी में है।

शेखावत ने कहा कि आर्थिक विकास के साथ-साथ सरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़े हैं।
45 करोड़ से अधिक युवाओं ने मुद्रा लोन के माध्यम से स्वरोजगार की शुरुआत की है।

स्टार्टअप और युवाओं पर भरोसा
शेखावत ने बताया कि 2014 में जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने, तब भारत में स्टार्टअप गिने-चुने थे,
लेकिन आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है:

1.70 लाख से ज्यादा स्टार्टअप्स
125+ यूनिकॉर्न कंपनियां (1 बिलियन डॉलर से अधिक वैल्यू)

“अब देश का सिस्टम युवाओं पर भरोसा करता है। आज युवा खुद अपने प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर कर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, यह मोदीजी की पारदर्शी प्रणाली का नतीजा है।”

परीक्षा पारदर्शिता पर कटाक्ष
शेखावत ने राजस्थान में पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान परीक्षा घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि:
“राजस्थान में पहले परीक्षा होती नहीं थी, घोटाले पहले हो जाते थे। एक परीक्षा तीन-तीन बार होती थी।”
उन्होंने कहा कि अब बिना पक्षपात, पारदर्शिता से योग्य युवाओं को नौकरी मिल रही है, और इंटरव्यू सिस्टम को भी कई स्तरों पर समाप्त कर दिया गया है।

51,000 नियुक्ति पत्र, जोधपुर में 200 युवाओं को नियुक्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लगभग 51,000 नव नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
जोधपुर में 200 युवाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपे गए।