विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद अनुष्का शर्मा और गौतम खूब हुए ट्रोल, जानिए कारण..
विराट कोहली की रिटायरमेंट पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को फैंस के ट्रोल किया। कुछ ने उन्हें फैमिलीमैन बनाने के लिए ट्रोल किया। तो कई लोगों ने विराट के फैसले की वजह अनुष्का शर्मा को बताया। सोशल मीडिया पर फैंस ने अनुष्का शर्मा को विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट की वजह बताई।

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली टी-20 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। किंग कोहली ने इंग्लैंड सीरीज से पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। विराट के संन्यास लेने से उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अनु्ष्का शर्मा और गौतम गंभीर को जमकर ट्रोल किया है।
विराट की रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा हुईं ट्रोल
भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने 8 मई को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अनुष्का शर्मा ने उनके लिए एक लंबा पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि लोग तुम्हारे रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों की बात करेंगे। लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो संघर्ष जो किसी ने नहीं देखे और वह अटूट प्यार, जो आपने इस खेल को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े और समझदार, थोड़े और विनम्र होकर लौटे। आपको इस सबके बीच आगे बढ़ते देख मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं। मुझे हमेशा लगता था कि आप इंटरनेशनल क्रिकेट से सफेद कपड़ों (टेस्ट फॉर्मेट) में विदा लोगे। लेकिन आपने हमेशा दिल की सुनी है, और इसलिए मैं बस कहना चाहती हूं कि मेरे प्यार, आपने इस अलविदा के हर पल को अर्न किया है।
अनु्ष्का शर्मा को किया ब्लेम
View this post on Instagram
विराट कोहली की रिटायरमेंट पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को फैंस के ट्रोल किया। कुछ ने उन्हें फैमिलीमैन बनाने के लिए ट्रोल किया। तो कई लोगों ने विराट के फैसले की वजह अनुष्का शर्मा को बताया। सोशल मीडिया पर फैंस ने अनुष्का शर्मा को विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट की वजह बताई।
गौतम गंभीर भी हुए ट्रोल
A man with lion’s passion!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 12, 2025
Will miss u cheeks…. pic.twitter.com/uNGW7Y8Ak6
गौतम गंभीर ने विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि 'शेर जैसा जुनून वाला आदमी! तुम बहुत याद आओगे cheeks।" जिसके बाद फैंस ने उन्हें काफी भला-बुरा सुना दिया। कई ने उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा की रिटायरमेंट की वजह कह दिया। फैंस ने कॉमेंट सेक्शन में विराट की रिटायरमेंट के लिए गौतम गंभीर को खूब ट्रोल किया।