BCCI ने लिया बड़ा फैसला, 11 मई को बॉर्डर से 150 किमी दूर खेला जाने वाला मैच अब अहमदाबाद में होगा
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच के वेन्यू को बदल दिया गया है। इस फैसले के पीछे की वजह भारत-पाकिस्तान की बढ़ती टेंशन है। 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और PoK के इलाकों में आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई की।

ऑपरेशन सिंदूर का असर अब आईपीएल में भी देखने को मिला है। 8 मई को धर्मशाला में होने वाले पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच के मैच के वेन्यू को बदल दिया गया है। धर्मशाला में होने वाला मैच अब गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में खेला जाएगा।
धर्मशाला में होने वाला मैच अब अहमदाबाद में होगा
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच के वेन्यू को बदल दिया गया है। इस फैसले के पीछे की वजह भारत-पाकिस्तान की बढ़ती टेंशन है। 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और PoK के इलाकों में आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई की, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव है। उसी तनाव को देखते हुए 11 मई को धर्मशाला में होने वाले मैच का वेन्यू बदलने का फैसला किया है। धर्मशाला का मैच अब अहमदाबाद में होगा।
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी अनिल पटेल ने धर्मशाला से मैच शिफ्ट किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 मई को होने वाले पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले को अब अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि, पहले कयास लग रहे थे कि इस मुकाबले को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम पर शिफ्ट किया जा सकता है। IPL 2025 में अहमदाबाद गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है।
150 किलो मीटर दूर है धर्मशाला का मैदान
जैसा कि हम जानते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान द्वारा भी लगातार एक्शन हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने बॉर्डर से सटे हुए राज्यों और शहरों के एयरपोर्ट को अगले कई घंटों के लिए बंद कर दिया है। इन हवाई अड्डों से सभी तरह की सिविल उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। धर्मशाला इंटरनेशनल बॉर्डर से सिर्फ 150 किलोमीटर दूर है। ऐसे में वहां के भी हवाई अड्डे को बंद करने का फैसला किया गया है। यही वजह है कि वहां होने वाले मुंबई और पंजाब के बीच मैच को शिफ्ट किया गया है।
बारिश की वजह से देर से होगा आज का मैच!
इसी के साथ ही 8 मई को धर्मशाला में ही दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाना है। लेकिन इस मैच में बारिश की वजह से मुकाबला देर से शुरु होगा। पहले इस मैच को आगे बढ़ाने की बात भी कही जा रही थी। लेकिन अब दोनों टीमें मैच खेलने के लिए तैयार हैं।