Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

GT Vs MI: बारिश का दखल, कम हुआ एक ओवर, फिर आखिर ओवर में चौका, छक्का...विकेट का रोमांच, गुजरात की 3 विकेट से जीत

टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। जहां पर टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए हैं। इस दौरान टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी ही आउट हो गए। रिकेल्टन सिर्फ 2 रन और रोहित शर्मा 7 रन पर आउट हो गए। वहीं, विल जेक्स ने 53 रनों की पारी खेली।

GT Vs MI: बारिश का दखल, कम हुआ एक ओवर, फिर आखिर ओवर में चौका, छक्का...विकेट का रोमांच, गुजरात की 3 विकेट से जीत

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 56वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। बारिश के दखल के बीच मैच एक ओवर कम किया गया। मुंबई ने गिरते विकेट्स के बीच में 155 रन बनाए। बदले में बारिश ने भी अपना खेल दिखाया। जिसके चलते मैच को एक ओवर कम करना पड़ा। लेकिन आखिरी ओवर में काफी रोमांच हुआ, लेकिन आखिर में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से जीत मिली। 

मुंबई ने बनाए 155 रन 

टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। जहां पर टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए हैं। इस दौरान टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी ही आउट हो गए। रिकेल्टन सिर्फ 2 रन और रोहित शर्मा 7 रन पर आउट हो गए। वहीं, विल जेक्स ने 53 रनों की पारी खेली। खिलाडी़ ने 35 गेदों में 152 के स्ट्राइक रेट से 53 रन की पारी खेली है। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 35 रन बनाए। आखिपी में बॉर्निन बोस ने 27 रन की पारी खेली। जिसके चलते टीम 155 रनों के स्कोर पर पहुंची। 

गुजरात की पारी के दौरान बारिश ने डाला खलल

मुंबई इंडियंस द्वारा 156 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी गुजरात टाइटंस की टीम के पारी के दौरान बारिश ने खलल डाला। गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साई सुदर्शन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान शुभमन गिल ने 43 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज जोश बटलर ने 30 रन बनाए। टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। बारिश की वजह से खेल काफी देर तक रुका रहा। 

एक ओवर में किया गया कम

बारिश की वजह से काफी देर खेल रुका रहा। जिसके चलते एक ओवर कम किया गया। 6 गेंदों में 15 रनों की जरुरत थी। जहां पर दीपक चाहर को गेंदबाजी सौंपी गई। उनकी पहली गेंद पर राहुल तेवतिया ने चौका जड़ दिया। फिर दूसरी गेंद पर सिंगल आया। तीसरी गेंद पर गेरेंड कोड्जी ने छक्का लगा दिया। जोकि नौ बॉल निकली। इस गेंद पर दो रन आए। फिर ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल रन मिला। खेल और भी रोमांचक हो गया, क्योंकि पांचवी गेंद पर विकेट आया। इसके बाद टीम को जीत के लिए एक गेंद पर एक रन की दरकार थी। आखिर गेंद पर अरशद खान बल्लेबाजी के लिए और दीपक चाहर की आखिरी गेंद पर एक रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।