Rajasthan के 'लाल' के बिना अब वनडे फॉर्मेट में उतरेगी टीम इंडिया, जानें क्या हो सकती है प्लेइंग-11
रवि बिश्नोई ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड सीरीज में रवि बिश्नोई भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। वहीं, रवि बिश्नोई ने 42 इंटरनेशन मैच में 61 विकेट अपने नाम किए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को न सिर्फ मात दी, बल्कि एक दिगग्ज टीम की तरह सीरीज जीती। इस जीत के लिए बल्लेबाजों को काफी श्रेय मिला। वहीं, गेंदबाजों की भी खूब सराहना हुई। अब टीम इंडिया वनडे सीरीज खेलने वाली है। लेकिन इस सीरीज में टी-20 शानदार परफॉर्म करने वाले राजस्थान के खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है।
राजस्थान के लाल ने टी-20 सीरीज में किया कमाल!
रवि बिश्नोई ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। आखिरी मैच में जब उन्हें सिर्फ एक ओवर मिला था। तब भी खिलाड़ी ने हैरी ब्रूक का महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया था। वहीं, सीरीज की बात करें, तो रवि बिश्नोई भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 14, अक्षर पटेल ने 6 और रवि बिश्नोई ने 5 विकेट निकाले थे। रवि बिश्नोई ने 42 इंटरनेशन मैच में 61 विकेट अपने नाम किए हैं।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार
भारतीय टीम की इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की प्लेइंग-11 पर विश्वभर की अन्य टीमों की नजर रहने वाली है। कारण है कि यही टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी सेलेक्ट हुई है। जसप्रीत बुमराह के स्थान पर हर्षित राणा को जगह मिली है। वहीं, कप्तान रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर सीरीज में ही सारे ऑप्शन देख सकते हैं।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन, ब्रायडेन कार्स, आदिल रशीद, गस एटकिंसन/साकिब महमूद और मार्क वुड.