IPL 2025: लखनऊ को 38 रनों से हराकर श्रेयस अय्यर की टीम ने बढ़ाया प्ले ऑफ की ओर कदम, देखिए प्वाइंट टेबल का हाल!
आईपीएल 2025 की प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। 11 मैच में 8 जीत के 16 अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले पायदान पर है। वहीं, अब पंजाब किंग्स 11 मैच में 7 जीत के बाद 15 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस 14-14 अंक के साथ तीसरे ओर चौथे स्थान पर है।

इंडियन प्रीमियम लीग 2025 का 54वाँ मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स को 37 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली। जिसके बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
पंजाब किंग्स ने बनाए 236 रन
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 236 रन बना डाले। पंजाब की ओर से प्रभु सिमरन सिंह में 189 के स्ट्राइक रेट से 91 रनों की पारी खेली। इस दौरान खिलाड़ी ने 6 चौके और 7 छक्के लगाए हैं। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और दो छक्के लगाए।
लखनऊ को मिली 37 रनों से हार
पंजाब किंग्स द्वारा 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। लखनऊ की ओर से आयुष बड़ौनी ने 40 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली। इस दौरान खिलाड़ी ने 5 चौके और 5 छक्के लगाए हैं। मैच के आखिर में अब्दुल समद ने मैच बचाने की कोशिश की। उन्होंने 24 गेंदों में 45 रन बनाए। लेकिन आखिर में लखनऊ को 37 रनों से हार मिली है।
कैसा है प्वाइंट टेबल का हाल?
आईपीएल 2025 की प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। 11 मैच में 8 जीत के 16 अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले पायदान पर है। वहीं, अब पंजाब किंग्स 11 मैच में 7 जीत के बाद 15 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस 14-14 अंक के साथ तीसरे ओर चौथे स्थान पर है। आज के मैच में लखनऊ की हार के बाद टीम 11 मैच में 5 जीत के 10 अंक के साथ 7वें पायदान पर है।