IPL टिकट बुकिंग का क्रेज़ बना जाल, जयपुर में बढ़ी ऑनलाइन धोखाधड़ी
IPL 2025 जयपुर मैच से पहले टिकट बुकिंग को लेकर साइबर ठगी बढ़ी। जानें कैसे हो रही है धोखाधड़ी और कैसे बचें ठगों के जाल से।

IPL 2025 की धूम चारों तरफ है, और जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 13 अप्रैल को होने वाले राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। टिकटों की बिक्री जोरों पर है ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से। लेकिन इसी बीच एक और मुकाबला मैदान के बाहर छिड़ चुका है, और यह है फैंस को ठगने का।
साइबर ठग इस उत्साह को अपना मौका बना रहे हैं। जयपुर पुलिस और साइबर क्राइम यूनिट ने चेतावनी दी है कि कई लोग IPL टिकट के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं। डीजी साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि टिकट केवल IPL की अधिकृत वेबसाइट या स्टेडियम के ऑफिशियल काउंटर से ही खरीदें।
फर्जी वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप्स लोगों को कम कीमत और एक्सक्लूसिव ऑफर्स का झांसा देकर टिकट बुक कराने के बहाने उनकी बैंक और UPI डिटेल्स हासिल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर घूम रहे फर्जी लिंक और हेल्पलाइन नंबर भी ठगी के लिए तैयार जाल हैं।
कई मामलों में देखा गया है कि लोग गूगल पर टिकट हेल्पलाइन सर्च कर गलत नंबरों पर कॉल कर बैठते हैं, जहां ठग उन्हें भरोसे में लेकर उनका पूरा बैंक बैलेंस साफ कर देते हैं।
अगर आप इस तरह की ठगी के शिकार हो जाएं तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। पुलिस ने कहा है कि साइबर टीम और स्पोर्ट्स काउंसिल मिलकर ऐसे मामलों पर नजर बनाए हुए हैं।
इसलिए IPL का मजा उठाइए, लेकिन समझदारी के साथ। टिकट खरीदें, मगर ठगी के बाउंसर से बचें।