IPL 2025 New Schedule: 17 मई से होगा दोबारा आईपीएल शुरू, आ गई फाइनल की डेट, देखिए पूरे इवेंट का कार्यक्रम
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में तीन जून को फाइनल मैच खेला जाएगा। आईपीएल 2025 के नॉकआउट मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे। पहला क्वालीफायर 29 मई को, एलिमिनेटर 30 मई और फिर क्वालीफायर-2 एक जून को होगा। हालांकि, नॉक आउट मुकाबले के वेन्यू के बारे में अभी बोर्ड ने कोई जानकारी नहीं दी है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का नया शेड्यूल सामने आ गया है। बीसीसीआई द्वारा बचे हुए मैचों के लिए शेडयूल जारी कर दिया गया है। इस बार अब टूर्नामेंट की शुरुआत 17 मई से हुई है और फाइनल मैच तीन जून को खेला जाना है। कौन सा मुकाबला कब होगा, कहां खेला जाएगा? जानिए...
आ गया आईपीएल का नया शेड्यूल
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी के मैचों के शेडयूल सामने आ गया है। बीसीसीआई ने नया शेड्यूल जारी हो गया है। आईपीएल 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब सीजफायर का ऐलान हो गया है तो बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के रिवाइज्ड शेड्यूल का ऐलान सोमवार को कर दिया है। आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैच फिर से 17 मई से शुरू होंगे और फाइनल तीन जून को खेला जाएगा। आईपीएल 2025 में कुल 17 मैच खेले जाने बाकी है। जिसमें प्लेऑफ्स के चार मैच भी है। पहला क्वालीफायर 29 मई को फिर एलिमिनेटर 30 मई को, जबकि दूसरा क्वालीफायर 1जून को होगा। फाइनल तीन जून को खेला जाएगा।
तीन जून को खेला जाएगा फाइनल मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में तीन जून को फाइनल मैच खेला जाएगा। आईपीएल 2025 के नॉकआउट मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे। पहला क्वालीफायर 29 मई को, एलिमिनेटर 30 मई और फिर क्वालीफायर-2 एक जून को होगा। हालांकि, नॉक आउट मुकाबले के वेन्यू के बारे में अभी बोर्ड ने कोई जानकारी नहीं दी है। 17 मई से दोबारा शुरू हो रहे टूर्नामेंट में अब दो डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। 18 और 25 मई को आईपीएल 2025 में डबल हेडर मैच होंगे।
ये खिलाड़ी नहीं होंगे टूर्नामेंट का हिस्सा
आईपीएल 2025 में अभी तक 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब 17 मैच बाकी है। इन शेष मैचों के लिए आज शेड्यूल का ऐलान हो सकता है। आईपीएल 2025 के शेष मैचों में कई विदेशी खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। जोश हेजलवुड, मिचेस स्टार्क और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे खिलाड़ी इस सूची में सबसे आगे हैं।