Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

RCB का प्ले ऑफ का टिकट हुआ पक्का! CSK की हार से टूटा तमाम फैंस का दिल

आईपीएल 2025 में सीएसके और आरसीबी के बीच मैच खेला गया। जहां पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 रनों से बाजी मारी और प्ले ऑफ का टिकट अपने नाम कर लिया। वहीं, दूसरी ओर सीएसके की हार से फैंस का दिल टूट गया है।

RCB का प्ले ऑफ का टिकट हुआ पक्का! CSK की हार से टूटा तमाम फैंस का दिल

आईपीएल 2025 का 52वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी से सिर्फ 2 रनों से जीत हासिल की। जीत के साथ ही आरसीबी से अपना प्ले ऑफ टिकट पक्का कर लिया है। आयुष म्हात्रे ने सीएसके के लिए अच्छी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

विराट की हॉफ सेंचुरी के दम पर RCB ने बनाए 213 रन

सीएसके के खिलाफ आरसीबी से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। आरसीबी की ओर से पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली। विराट के साथ ही 21 साल के जैकब बैठेल ने 55 रन बनाए। वहीं, आखिर में शेफर्ड में नाबाद हॉफ सेंचुरी जड़ी। सीएसके की ओर से पथराना ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।

CSK को मिली 2 रनों से हार 

आरसीबी द्वारा 214 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी सीएसके को आयुष म्हात्रे ने अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने 195 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। बल्लेबाज ने 48 गेंदों में 94 रन बना डाले। जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। वहीं, रविन्द्र जडेजा ने भी नाबाद 77 रनों की पारी खेली है। इस मैच में सीएसके को महज 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए थे। आरसीबी की ओर से लुंगी नागिड़ी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

RCB का पॉइंट्स टेबल में जलवा

सीएसके के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी आईपीएल पॉइंट्स टेबल की टॉपर बन गई है। टीम ने 11 मैच में 8 में जीत दर्ज की है। जिसके बाद 16 अंक के साथ टीम टॉप पर है। वही, सीएसके 11 मैच में सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है। जिसके चलते टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। इसी के साथ मुंबई इंडियंस 14 अंक, गुजरात टाइटंस 14 और पंजाब किंग्स 13 अंक के साथ चौथे पायदान पर है।