Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

IPL 2025: इस बार भारत-पाकिस्तान नहीं, इस वजह से फिर से बदला मैच का शेडूयल, फाइनल के वेन्यू पर भी आई खबर

आईपीएल 2025 दोबारा शुरू हो चुका है। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला मुकाबला अब लखनऊ में होगा। बीते 17 मई को केकेआर और आरसीबी के बीच के मैच में काफी पानी बरसा था। जिस वजह से मैच रद्द हो गया है। इसी के चलते ये फैसला किया गया है।

IPL 2025: इस बार भारत-पाकिस्तान नहीं, इस वजह से फिर से बदला मैच का शेडूयल, फाइनल के वेन्यू पर भी आई खबर

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के पूरे तय कार्यक्रम को भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद की वजह से बदलना पड़ा था। एक बार फिर से आईपीएल के शेड्यूल को बदला गया है। लेकिन खास बात ये है कि ये बदलाव पूरे टूर्नामेट के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ एक मैच के लिए किया गया है और इसका मुख्य कारण भी मौसम है। 

फिर से बदला IPL 2025 का शेड्यूल

आईपीएल 2025 दोबारा शुरू हो चुका है। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला मुकाबला अब लखनऊ में होगा। बीते 17 मई को केकेआर और आरसीबी के बीच के मैच में काफी पानी बरसा था। जिस वजह से मैच रद्द हो गया है। इसी के चलते ये फैसला किया गया है। अब 23 मई को होने वाला हैदराबाद और आरसीबी का मैच अब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें, आरसीबी ने क्वालीफाई कर लिया है, तो सनराइजर्स हैदराबाद लीग से बाहर हो चुकी है। 

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आरसीबी मैनेजमेंट को वेन्यू में बदलाव की जानकारी मंगलवार शाम दे दी गई थी। RCB के लिए वेन्यू में बदलाव अच्छी खबर कही जा सकती है, क्योंकि लखनऊ में अगले दिनों बारिश की ना बराबर संभावना है। मौसम की मार के कारण RCB से डायरेक्ट क्वालीफायर 1 में जगह बनाने का मौका छिन सकता है। बेंगलुरु टीम अभी पॉइंट्स टेबल में 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और अभी लीग स्टेज में उसके 2 मैच बचे हुए हैं। 

अहमदाबाद में हो सकता है फाइनल

आईपीएल 2025 का शेडयूल जारी हो चुका है। लेकिन अभी क्वालीफायर और फाइनल मैचों के वेन्यू की जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में क्वालीफायर मैच चंडीगढ़ के मुल्तान स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। तो वहीं फाइनल मैच कोलकाता के ईडंस गार्डन की बजाय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। बीसीसीआई जल्द ही ऑफिशियल वेन्यू की अनाउसमेंट कर सकती है।