वैभव सूर्यवंशी vs बुमराह: IPL का सबसे दिलचस्प मुकाबला आज, क्या राजस्थान रोक पाएगी मुंबई का विजय रथ
IPL 2025 का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला राजस्थान बनाम मुंबई! क्या वैभव सूर्यवंशी फिर से रचेगें इतिहास या मुंबई इंडियंस दिखाएगी दम? जानें पिच रिपोर्ट, टीम न्यूज और प्लेऑफ समीकरण।

IPL 2025 में आज का दिन बेहद खास होने वाला है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जब राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा, तो सबकी निगाहें एक बार फिर होंगी वैभव सूर्यवंशी पर. वही युवा सनसनी जिसने पिछले मुकाबले में महज़ 14 साल की उम्र में शतक जड़कर इतिहास रच दिया था।
सूर्यवंशी की सेंचुरी ने दी उम्मीद
गुजरात टाइटंस के खिलाफ जब पूरा स्टेडियम झूम रहा था, तब बल्लेबाज़ी कर रहा था एक किशोर वैभव सूर्यवंशी। 35 गेंदों में तूफानी सेंचुरी और मैदान पर दिखा बेजोड़ आत्मविश्वास। अब सवाल ये है. क्या मुंबई जैसी तगड़ी टीम के खिलाफ भी वैभव वही कमाल दिखा पाएंगे?
राजस्थान की राह कठिन, पर नामुमकिन नहीं
10 मैचों में सिर्फ 3 जीत के बाद राजस्थान पॉइंट्स टेबल में नीचे है, लेकिन प्लेऑफ की उम्मीदें अभी बाकी हैं। अगले चारों मैच जीतना ज़रूरी है और उसमें वैभव जैसे एक्स-फैक्टर खिलाड़ी टीम की सबसे बड़ी ताकत बन चुके हैं।
मुंबई फॉर्म में, पर जयपुर की गर्मी कुछ भी करा सकती है
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस फिलहाल तीसरे नंबर पर है और प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में मज़बूती से खड़ी है। बुमराह, सूर्यकुमार, तिलक वर्मा जैसे सितारे टीम को बैलेंस देते हैं, लेकिन जयपुर की पिच और वैभव जैसा फिनॉम भी कम नहीं।