वैभव सूर्यवंशी को Team India की तरफ से खेलने के लिए कौन रोक रहा है? जानें पूरा माजरा
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL में धमाकेदार शतक जड़ा, लेकिन टीम इंडिया में डेब्यू के लिए ICC का उम्र का नियम बन रहा है दीवार। जानिए क्या है वैकल्पिक रास्ता।

जब 14 साल का कोई लड़का 35 गेंदों में शतक ठोकता है, तो देश की नजरें सिर्फ उसकी बैटिंग पर नहीं, उसके भविष्य पर भी टिक जाती हैं। वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर से आया एक नाम, जो अब IPL की पहचान बन चुका है। राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ ना सिर्फ रन बना रहा है, बल्कि क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय भी लिख रहा है।
14 साल का करिश्मा, जिसने सभी को किया हैरान
जब देश के बच्चे स्कूल बैग लेकर निकलते हैं, तब वैभव सूर्यवंशी आईपीएल जैसे दबाव भरे मंच पर गेंदबाज़ों को मैदान के बाहर पहुंचा रहा है। तीन मैचों में जो टेम्परामेंट, तकनीक और ठहराव उन्होंने दिखाया है, वह किसी अनुभवी खिलाड़ी से कम नहीं। दिग्गज खिलाड़ी भी अब यह कहने लगे हैं "ये बच्चा जल्द इंडिया के लिए खेलेगा।"
ICC का नियम बना दीवार
लेकिन असली सवाल है क्या वैभव टीम इंडिया में खेल सकते हैं? जवाब है अभी नहीं। ICC के एक नियम के मुताबिक, इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ी की उम्र कम से कम 15 साल होनी चाहिए। वैभव अभी 14 साल के हैं और वह 27 मार्च 2026 को ही इस योग्यता को पूरा करेंगे।
क्या फिर भी खुल सकता है रास्ता?
हां, ICC के पास एक विशेष प्रावधान भी है। अगर क्रिकेट बोर्ड साबित कर दे कि खिलाड़ी का मानसिक, तकनीकी और शारीरिक विकास इंटरनेशनल लेवल पर खेलने लायक है, तो ICC उम्र में छूट दे सकता है। यानी वैभव के लिए अब भी एक "फास्ट ट्रैक" विकल्प खुला है।
इतिहास क्या कहता है?
सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रजा के नाम है सिर्फ 14 साल 227 दिन में। भारत की ओर से सबसे कम उम्र में खेलने वाले खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने 16 साल में डेब्यू किया था।