राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराकर मुंबई पहुंची टॉप पर, RR की प्ले-ऑफ की उम्मीदें हुईं खत्म!
आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में हार से परेशान मुंबई इंडियंस बैक टू बैक मैच जीत रही है। 100 रनों से जीत के बाद मुंबई इंडियंस 11 मैचों में 7 जीत के 14 अंक के साथ नंबर-1 पर आ गई है, जबकि राजस्थान रॉयल्स 11 मैच में तीन जीत के 6 अंक के साथ 7वें स्थान पर है

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 50वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में शुरुआती हार के बाद जीत के रथ पर सवाल मुंबई को बैक टू बैक जीत मिली। मुंबई इंडियंस की 100 रनों से जीत के चलते टीम का रनरेट काफी बढ़ गया। वहीं, दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स और प्ले-ऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी कर बनाए 217 रन
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में आरआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जहां पर अपने ही होम ग्राउंड पर राजस्थान के गेंदबाज विरोधी टीम के विकेट निकालने में असमर्थ रहे। रोहित शर्मा ने एक बार फिर से टीम को अच्छी शुरुआत दी। मुंबई इंडियंस की ओर से रियाल रिकेल्टन ने 61 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 53 रन बनाए। वहीं, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 48-48 रनों की पारी खेली। जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर 217 रन बना डाले।
राजस्थान को मिली 100 रनों से हार
मुंबई इंडियंस द्वारा 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 117 रनों पर ही ढेर हो गई। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेली। टीम के 5 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर आउट हो गए। पिछले मैच में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी इस बार जीरो पर आउट हो गए। जिसके बाद टीम को 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
प्वाइंट्स टेबल में मुंबई का क्या है हाल
आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में हार से परेशान मुंबई इंडियंस बैक टू बैक मैच जीत रही है। 100 रनों से जीत के बाद मुंबई इंडियंस 11 मैचों में 7 जीत के 14 अंक के साथ नंबर-1 पर आ गई है, जबकि राजस्थान रॉयल्स 11 मैच में तीन जीत के 6 अंक के साथ 7वें स्थान पर है। वहीं, आरसीबी दूसरे, पंजाब तीसरे और गुजरात टाइटंस चौथे स्थान पर है।