राजस्थान रॉयल्स से पंजाब किंग्स ने लिया बदला, कप्तान श्रेयस हुए चोटिल
पंजाब किंग्स की टीम ने जीत के साथ लगभग क्वालीफाई कर लिया है। टीम ने 12 में 8 में जीत हासिल करके 16 अंक के साथ दूसरा स्थान प्वाइंट टेबल में हासिल कर लिया है। हालांकि, टीम के लिए ये मुश्किल खड़ी हो गई है कि कप्तान श्रेयस की उंगली में चोट लग गई है। जोकि आगे के मैचों में खिलाड़ी के लिए दिक्कत हो सकती है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 59वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच में खेला गया है। इस मैच में पंजाब किंग्स को 10 रनों से जीत हासिल की है। इसी सीजन में पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने 50 रनों से मात दी थी। लेकिन अब पंजाब ने इसका बदला लिया है। हालांकि, इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर भी सामने आई है। कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हुए हैं।
राजस्थान को मिली 10 रनों से हार
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान श्रेयस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। जहां पर टीम के 5 विकेट के नुकसान 219 रन बनाए हैं। इस पारी में नेहल बढ़ेरा ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली है। इसी के साथ ही शशांक सिंह ने 59 रनों की पारी खेली है। जिसके बाद पंजाब किंग्स ने 219 रन बनाए हैं।
पंजाब किंग्स को मिली 10 रनों से जीत
पंजाब किंग्स ने 219 रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन ध्रुव जुरेल ने बनाए हैं। उन्होंने 53 रन बनाए हैं। वहीं, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 50 रन की पारी खेली। लेकिन आखिर में राजस्थान की टीम ने 209 रन बनाए। जिसके बाद टीम को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
पंजाब ने किया क्वालीफाई, श्रेयस हुए चोटिल
पंजाब किंग्स की टीम ने जीत के साथ लगभग क्वालीफाई कर लिया है। टीम ने 12 में 8 में जीत हासिल करके 16 अंक के साथ दूसरा स्थान प्वाइंट टेबल में हासिल कर लिया है। हालांकि, टीम के लिए ये मुश्किल खड़ी हो गई है कि कप्तान श्रेयस की उंगली में चोट लग गई है। जोकि आगे के मैचों में खिलाड़ी के लिए दिक्कत हो सकती है। पंजाब किंग्स के लिए कप्तान श्रेयस की कप्तानी में टीम ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है।