Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

IPL 2025 के अपने आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स ने CSK को 6 विकेट से हराया, जानिए प्वाइंट्स टेबल में क्या हुआ बदलाव

सीएसके और राजस्थान दोनों ही टीमे प्ले-ऑफ की रेस से बाहर है। इस मैच के फैसले ने टॉप-4 टीमों के समीकऱण में कोई बदलाव नहीं किया है। प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस, आरसीबी, पंजाब और मुंबई टॉप-4 पोजिशन पर कायम है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स पांचवे स्थान पर है। राजस्थान ने 9वें पायदान पर अपना सफर खत्म किया है।

IPL 2025 के अपने आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स ने CSK को 6 विकेट से हराया, जानिए प्वाइंट्स टेबल में क्या हुआ बदलाव

आईपीएल 2025 का 62वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। जहां पर राजस्थान ने 6 विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी। इस मैच में एक बार फिर से वैभव सूर्यवंशी ने तारीफें बटोरी। वो इस मैच में टीम की ओर से हाफ सेंचुरी लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे। राजस्थान की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में क्या बदलाव हुआ, जानिए...

राजस्थान को मिली 6 विकेट से जीत

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर खत्म हो चुका है। टीम प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है, लेकिन बाकी के मुकाबलों में जीत के साथ टीम का हालत प्वाइंट्स टेबल में बेहतर हो सकती है। आईपीएल 2025 के 62वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी है। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जिसमें आयुष म्हात्रे और डेविस ब्रेविक्स ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली। 

बदले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 17.1 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली। इस पारी में युवा बल्लेबाज ने 4 चौके और 4 छक्के भी लगाए हैं। वहीं, कप्तान संजू सैमसन ने भी 41 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। आखिर में राजस्थान को जीत हासिल हुई।

प्वाइटंस् टेबल में क्या हुआ बदलाव

जैसा कि हम जानते हैं कि सीएसके और राजस्थान दोनों ही टीमे प्ले-ऑफ की रेस से बाहर है। इस मैच के फैसले ने टॉप-4 टीमों के समीकऱण में कोई बदलाव नहीं किया है। प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस, आरसीबी, पंजाब और मुंबई टॉप-4 पोजिशन पर कायम है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स पांचवे स्थान पर है। राजस्थान ने 9वें पायदान पर अपना सफर खत्म किया है।