‘DK भाई ने कहा था…’ जितेश शर्मा ने 33 गेंद में उड़ाया तूफान, गुरु की बात मानी और रच दिया IPL इतिहास!
RCB vs LSG Match: RCB के कप्तान जितेश शर्मा ने दिनेश कार्तिक की सलाह पर अमल करते हुए LSG के खिलाफ 33 गेंदों में नाबाद 85 रन की पारी खेली और टीम को रोमांचक जीत दिलाई। जानें पूरी कहानी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में नाबाद 85 रन की विस्फोटक पारी खेली और टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ एक यादगार जीत दिलाई। आठ चौके और छह छक्कों की इस पारी ने ना सिर्फ लक्ष्य हासिल कराया, बल्कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी बना दिया।
‘गुरू ने कहा था, तू कर सकता है’ – दिनेश कार्तिक से मिली प्रेरणा
मैच के बाद जितेश ने खुलासा किया कि उनकी इस पारी के पीछे प्रेरणा हैं दिनेश कार्तिक, जिन्हें वह अपना गुरू और मेंटॉर मानते हैं। जितेश बोले, “DK भाई ने कहा था कि अगर तू आखिरी तक टिकेगा, तो मैच जिता सकता है।”
कप्तानी का दबाव, मगर आत्मविश्वास भी
विराट कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर आए जितेश ने कहा, “मुझ पर कप्तानी का दबाव जरूर था, लेकिन मैं इसका लुत्फ उठा रहा था। विराट भाई, कृणाल भाई और भुवनेश्वर भाई जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से मुझे आत्मविश्वास मिलता है।”
107 रन की साझेदारी ने बदल दिया मैच
जितेश ने मयंक के साथ 45 गेंदों में 107 रन की नाबाद साझेदारी की। मयंक ने 23 गेंदों में 5 चौकों की मदद से अहम योगदान दिया। दोनों ने RCB को 18.4 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
ऋषभ पंत की शानदार पारी भी गई बेकार
इससे पहले LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने नाबाद 118 रन बनाए और टीम का स्कोर 227 रन तक पहुंचाया, लेकिन जितेश की पारी ने मुकाबले की तस्वीर ही बदल दी।