Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

'शतकवीर' को दीपक चाहर ने उन्हीं के जाल में फंसाया, 0 पर आउट होकर रोते हुए पवेलियन लौटे वैभव सूर्यवंशी

पिछले मैच के हीरो वैभव को दीपक चाहर ने खास प्लान बनाकर फंसाया था। वैभव सूर्यवंशी फुल पिच गेंदों को जोर से मारते हैं और दीपक चाहर ने बड़ी चालाकी से उन्हें काफी आगे गेंद फेंकी। सूर्यवंशी लेंग्थ तो जज करने में कामयाब रहे लेकिन वो गेंद को मारते वक्त उसे एलिवेशन नहीं दे सके, नतीजा गेंद सीधे मिड ऑन पर खड़े विल जैक्स के हाथों में गई।

'शतकवीर' को दीपक चाहर ने उन्हीं के जाल में फंसाया, 0 पर आउट होकर रोते हुए पवेलियन लौटे वैभव सूर्यवंशी

आईपीएल 2025 में 50वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच में हुआ। इस में राजस्थान रॉयल्स को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पूरे 100 रनों से आरआर को हार मिली। वहीं, दूसरी ओर पिछले मैच में शतक लगाकर सुर्खियां बटोरने वाले वैभव सूर्यवंशी मैच में सिर्फ जीरो पर ही आउट हो गए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वैभव की पारी कैसी होगी, दिग्गजों की इस पर नजर थी, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके और जीरों पर आउट होकर लौट गए। 

वैभव सूर्यवंशी हुए जीरों पर आउट

मुंबई इंडियंस के खिलाफ वैभव का बल्ला कुछ खास नहीं चल सका। वो जीरो पर आउट होकर चले गए। पिछले मैच में खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतक बना दिया था। लेकिन मुंबई के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने उन्हें पहले ही ओवर में निपटा दिया। दीपक चाहर की बेहतरीन लेंग्थ से वैभव सूर्यवंशी गच्चा खा गए और उन्होंने दूसरी ही गेंद विल जैक्स को कैच दे दिया। 

दीपक ने वैभव को खास प्लान बनाकर फंसाया

पिछले मैच के हीरो वैभव को दीपक चाहर ने खास प्लान बनाकर फंसाया था। वैभव सूर्यवंशी फुल पिच गेंदों को जोर से मारते हैं और दीपक चाहर ने बड़ी चालाकी से उन्हें काफी आगे गेंद फेंकी। सूर्यवंशी लेंग्थ तो जज करने में कामयाब रहे लेकिन वो गेंद को मारते वक्त उसे एलिवेशन नहीं दे सके, नतीजा गेंद सीधे मिड ऑन पर खड़े विल जैक्स के हाथों में गई। आउट होने के बाद वैभव सूर्यवंशी काफी निराश नजर आए, उनका मुंह रोने जैसा हो गया हालांकि उनके टैलेंट से हर कोई वाकिफ है।

मुंबई के गेंदबाजों के आगे धाराशाई हुआ राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में की बात करें, तो आरआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जहां पर अपने ही होम ग्राउंड पर राजस्थान के गेंदबाज विरोधी टीम के विकेट निकालने में असमर्थ रहे। रोहित शर्मा ने एक बार फिर से टीम को अच्छी शुरुआत दी। मुंबई इंडियंस की ओर से रियाल रिकेल्टन ने 61 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 53 रन बनाए। वहीं, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 48-48 रनों की पारी खेली। जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर 217 रन बना डाले। फिर 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 117 रनों पर ही ढेर हो गई। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेली। टीम के 5 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर आउट हो गए।