Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

SRH vs DC: बारिश ने मैच के साथ सनराइजर्स के प्ले-ऑफ में पहुंचने के सपने को धुला, जानिए मैच का हाल

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो मैच की पहली ही गेंद पर कमिंस ने करुण नायर का विकेट झटका दिया। इसके बाद मानो दिल्ली की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी। तीसरे ओवर में फिर कमिंस ने फाफ डु प्लेसिस को आउट किया। फाफ के बल्ले से केवल 3 रन आए। इसके बाद 5वें ओवर में हर्षल ने अभिषेक पोरेल को चलता किया।

SRH vs DC: बारिश ने मैच के साथ सनराइजर्स के प्ले-ऑफ में पहुंचने के सपने को धुला, जानिए मैच का हाल

आईपीएल 2025 में 55वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में बारिश ने खलल डाला। जिसकी वजह से गिली आउटफिट के चलते दूसरी पारी नहीं हो सकी। जिसके बाद आईपीएल 2025 में दूसरी बार मैच बिना नतीजा घोषित हुआ और दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया। 

दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 133 रन

आईपीएल 2025 का 55वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। जिससे सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी टूट गई है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे। आशुतोष ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। वहीं कमिंस ने 3 विकेट झटके। लेकिन हैदराबाद की बल्लेबाजी से पहले ही बारिश होने लगी। लंबे इंतजार के बाद भी बारिश नहीं थमी और मैच को रद्द करना पड़ा। इस मुकाबले के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद प्वांइट्स टेबल में जबरदस्त समीकरण बदले हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदे हुईं खत्म

बारिश की वजह से मैच रद्द होने के बाद दिल्ली और हैदराबाद दोनों को एक-एक अंक मिला है। दिल्ली अभी पाचवें पायदान पर ही है, जबकि हैदराबाद की टीम 11 मैच में 7 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है। यानी अगर हैदराबाद अपने 3 बचे मैच जीत भी जाती है तो उसके कुल 13 अंक ही होंगे। अब हैदराबाद की उम्मीद खत्म हो गई है। राजस्थान और चेन्नई के बाद अब हैदराबाद तीसरी टीम बन गई है जो आईपीएल की प्लेऑफ रेस से बाहर है।

मैच की पहली पारी रही रोमांचक

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो मैच की पहली ही गेंद पर कमिंस ने करुण नायर का विकेट झटका दिया। इसके बाद मानो दिल्ली की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी। तीसरे ओवर में फिर कमिंस ने फाफ डु प्लेसिस को आउट किया। फाफ के बल्ले से केवल 3 रन आए। इसके बाद 5वें ओवर में हर्षल ने अभिषेक पोरेल को चलता किया।

छठे ओवर में अक्षर भी आउट हो गए। वहीं, आठवें ओवर में जयदेव ने केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया। राहुल के बल्ले से केवल 10 रन आए। यानी 20 रन बनाने में दिल्ली के 5 खिलाड़ी आउट हो गए। इसके बाद स्टब्स और विप्रज के बीच एक साझेदारी पनप रही थी। लेकिन 12वें ओवर में विप्रज रन आउट हो गए। उनके बल्ले से केवल 18 रन निकले। लेकिन इसके बाद स्टब्स और आशुतोष के बीच अच्छी साझेदारी हुई। 66 रनों की पार्टनरशिप के दम पर दिल्ली ने 134 रनों का लक्ष् सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रखा। लेकिन बारिश ने हैदराबाद की उम्मीदें खत्म कर दी है।