11 छक्कों से गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी, द्रविड़-सचिन भी हुए फिदा, जानें किसने तराशा वैभव को
Vaibhav Suryanvanshi Record Break Performance: IPL में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर शतक ठोककर इतिहास रच दिया। सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ तक झुक गए इस युवा सितारे के सामने। जानिए किसने तराशा वैभव का हुनर और कैसे दुनिया हो गई मुरीद।

सौ सुनार की एक लुहार की इस कहावत को सच कर दिखाया है 14 साल के युवा खिलाड़ी ने जिसने ऐसा तांडव मैदान में मचाया जिसे देखकर पूरे क्रिकेट जगत में तहलका मच गया है, जो काम बड़े बड़े दिग्गज बल्लेबाज यहां तक सचिन, रोहित, कोहली से लेकर धोनी नहीं कर पाए उसे 14 साल के वैभव ने कर दिखाया है और ऐसा डंका अपने नाम का बजाया है जिसने विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है, इतना ही नहीं एक ही मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाकर सचिन तेदुलकर से लेकर दुनियाभर के दिग्गजों को अपनी बल्लेबाजी का मुरीद बना लिया है. सचिन ने तो ऐसी बात कही है जिसने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है.
पूरी दुनिया का खींचा वैभव ने ध्यान !
बता दें 14 साल के वैभव ने IPL में ऐतिहासिक पारी खेली, वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है, उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 35 गेंदों पर करके दिखाया. इसी के साथ वो टी20 क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए. सिर्फ इतना ही नहीं, क्रिकेट के इतिहास में वैभव किसी भी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भी सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने ये ऐतिहासिक पारी 14 साल 32 दिन की उम्र में खेली है, जिसने सबको हैरान कर दिया है.
मनीष पांडे-यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा
खबरों की मानें तो वैभव ने 38 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली. इस दौरान रनों का स्ट्राइक रेट 265.78 का रहा, जिसमें 7 चौके और 11 छक्के शामिल रहे. इस दौरान वैभव ने शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 35 गेंदें ही लीं. इसी के साथ वो आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था. उन्होंने ये शतक 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मारा था. अब 15 साल बाद वैभव सूर्यवंशी ने उन्हें पछाड़ दिया है. वहीं, आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज की बात की जाए तो वैभव सूर्यवंशी से पहले ये रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था. मनीष पांडे ने 19 साल 253 दिन की उम्र में ऐसा किया था. लेकिन अब ये रिकॉर्ड भी वैभव सूर्यवंशी के नाम हो गया है.
'क्रिकेट के भगवान' वैभव की पारी के मुरीद
इतना ही नहीं, वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. उनसे पहले मुरली विजय ने साल 2010 में एक पारी में 11 छक्के लगाए थे. वैभव की इस पारी के सचिन तेंदुलकर से लेकर हर दिग्गज खिलाड़ी मुरीद हो गया है, सचिन ने तो दिल छूने वाली बात कही है जो अब वायरल हो रही है. दरअसल महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर खुद को वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करने से नहीं रोक पाए. उन्होंने वैभव की पारी का वीडियो शेयर करते सोशल मीडिया के अपने हैंडल पर लिखा, “वैभव की निडर अप्रोच, बैट स्पीड, गेंद की लेंथ को जल्दी समझना और बॉल की एनर्जी को ट्रांसफर करने की काबिलियत उनकी इस शानदार पारी का राज है. अंत में नतीजा 38 गेंदों पर 101 रन, बहुत बढ़िया खेल.”
वैभव को तराशने वाले कौन?
सचिन के साथ-साथ राहुल द्रविड़ ने जो किया वो हैरान करने वाला था, बता दें द्रविड़ सीजन शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए थे, हालांकि वह टीम के साथ लगातार हैं. ट्रेवल, अभ्यास के दौरान द्रविड़ व्हीलचेयर पर ही नजर आए हैं. लेकिन आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे प्लेयर वैभव ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया तो इंजर्ड राहुल द्रविड़ ने अपने पैर का ख्याल नहीं किया और लड़खड़ाते हुए खड़े हो गए और तालियां बजाई. वीडियो काफी वायरल हो रहा है. आपको बता दें वीवीएस लक्ष्मण ने ही राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच से वैभव सूर्यवंशी के नाम की सिफारिश की थी. इसके बाद द्रविड़ ने वैभव को अपने संरक्षण में लिया और आईपीएल में खेलने का मौका दिया. जिसके बाद आज पूरी दुनिया वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी की तारीफ कर रही है,