Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

'गलती से हुआ क्लिक'? विराट कोहली ने दी सफाई, अवनीत कौर पोस्ट पर 'लाइक' को लेकर मचा बवाल

विराट कोहली ने अवनीत कौर के फैन पेज को 'लाइक' कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। जानिए उन्होंने इस पर क्या सफाई दी और फैन्स ने क्या कहा।

'गलती से हुआ क्लिक'? विराट कोहली ने दी सफाई, अवनीत कौर पोस्ट पर 'लाइक' को लेकर मचा बवाल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन हाल ही में वो क्रिकेट नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया लाइक को लेकर चर्चा में आ गए। हुआ यूं कि सोशल मीडिया यूज़र्स ने देखा कि विराट ने अवनीत कौर के फैन पेज पर एक पोस्ट को 'लाइक' किया है। ये बात तेजी से फैल गई और ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई . कई लोगों ने इसमें उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी घसीट लिया।

शुरुआत में कोहली ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन जैसे ही स्क्रीनशॉट्स वायरल होने लगे, उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए स्थिति साफ की।

विराट कोहली का बयान
"मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि जब मैं अपना फीड क्लीन कर रहा था, तब संभवतः एल्गोरिदम की वजह से गलती से यह इंटरैक्शन हो गया। इसका कोई इरादा नहीं था। कृपया इस पर अनावश्यक अनुमान न लगाएं। आप सभी की समझदारी के लिए धन्यवाद।"

उन्होंने न अवनीत का नाम लिया और न ही किसी पेज का जिक्र किया। उनका संदेश शांत और साफ था. अफवाहों पर विराम लगाते हुए। बयान के बाद वह लाइक भी हटा दिया गया।

अनुष्का के साथ रिश्ते में कोई खलल नहीं
कुछ ही दिन पहले विराट ने अनुष्का शर्मा के जन्मदिन पर एक प्यारभरी पोस्ट साझा की थी। दोनों 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे और अब वामिका व अकाय नाम के दो बच्चों के माता-पिता हैं। वे इन दिनों लंदन में रह रहे हैं और परिवार के साथ प्राइवेट लाइफ को प्राथमिकता दे रहे हैं।

IPL 2025 में विराट का जलवा बरकरार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए विराट कोहली इस साल भी IPL में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम ने अब तक 10 में से 7 मैच जीते हैं और प्लेऑफ़ की दौड़ में मजबूती से बनी हुई है।