क्यों शुभमन गिल को बनाया गया टेस्ट टीम का नया कप्तान, जानिए 4 अहम कारण
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद से लगातार रिपोर्ट्स सामने आ रही थी, जिसमें बताया जा रहा था कि हिटमैन की जगह अब कप्तानी की रेस में 4 खिलाड़ियों को रखा गया है। जिसमें जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल का नाम आगे चल रहा था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को टीम इंडिया की आगामी सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। 18 खिलाड़ियों की टीम में युवा क्रिकेटर्स को वरीयता दी गई है। वहीं, रोहित शर्मा के बाद 25 साल के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है। क्यों गिल को कप्तान बनाया गया है, रिपोर्ट्स में कहा गया है। जानिए 4 अहम कारण...
ICC टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के लिए एक ही कप्तान
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद से लगातार रिपोर्ट्स सामने आ रही थी, जिसमें बताया जा रहा था कि हिटमैन की जगह अब कप्तानी की रेस में 4 खिलाड़ियों को रखा गया है। जिसमें जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल का नाम आगे चल रहा था। लेकिन आखिरकार शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, इसका कारण बताया जा रहा है कि बीसीसीआई पूरे आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिए एक ही कप्तान चाहती हैं, गिल अभी युवा हैं लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा भी हैं।
जसप्रीत बुमराह पर नहीं चाहते ज्यादा दवाब
बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कहा है कि बुमराह को जरुरत के हिसाब से सीरीज के मैचो में खिलाया जाएगा। कप्तान के तौर पर बुमराह का चयन करने से उन्हें पूरी सीरीज में उपलब्ध रहता होता, ये भी एक कारण बताया जा रहा है कि शुभमन गिल का टीम का कप्तान बनाया गया है।
लंबे समय तक करेंगे कप्तानी
शुभमन गिल अभी महज 25 साल के हैं। ऐसे में शुभमन गिल लंबे समय तक टीम के कप्तान पद पर रह सकते हैं। जबकि किसी सीनियर खिलाड़ी को कप्तान बनाने पर बीसीसीआई को कुछ समय तक बाद भी टीम के कप्तान को खोजना पड़ता। लेकिन गिल की मौजूदगी में अब लंबे समय तक वो टीम के कप्तान बन सकते हैं।
गिल हैं लिमिटेड ओवर के कप्तान
शुभमन गिल टीम के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान भी हैं। टी-20 के साथ ही वो वनडे में भी टीम इंडिया के उप-कप्तान हैं। हाल ही में संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी शुभमन गिल ने ही टीम इंडिया की कप्तानी की थी। जिसके बाद लगातार दावा किया जा रहा था कि शुभमन गिल को ही टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाएगा।