रिश्वत लेते एडिशनल एसपी और सीआई गिरफ़्तार
25 हजार रुपए की घूस लेते धरे गए
जयपुर के होमगार्ड में थे तैनात
मंथली बंधी देने का बना रहे थे दबाव

जयपुर। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने होमगार्ड के एडिशनल एसपी और सीआई को रिश्वत मामले में सोमवार दोपहर गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने जयपुर में एमआई रोड गर्वेटमेंट हॉस्टल के पास स्थित होमगार्ड के ट्रेनिंग सेंटर में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते दोनों अधिकारियों को दबोच लिया।
एसीबी के अनुसार होमगार्ड में तैनात जवान ने एडिशनल एसपी (कमांडेंट) नवनीत जोशी और सीआई (कंपनी कमांडर) जितेंद्र पाल पर मंथली बंधी देने का आरोप लगाया था। इसके बाद एसीबी की टीम ने सोमवार दोपहर को दोनों को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा। इधर, इस कार्रवाई के बाद आरोपियों के आवास व ठिकानों पर सर्च कर रही है।