Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

रिश्वत लेते एडिशनल एसपी और सीआई गिरफ़्तार

25 हजार रुपए की घूस लेते धरे गए  
जयपुर के होमगार्ड में थे तैनात 
मंथली बंधी देने का बना रहे थे दबाव

रिश्वत लेते एडिशनल एसपी और सीआई गिरफ़्तार

जयपुर। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने होमगार्ड के एडिशनल एसपी और सीआई को रिश्वत मामले में सोमवार दोपहर गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने जयपुर में एमआई रोड गर्वेटमेंट हॉस्टल के पास स्थित होमगार्ड के ट्रेनिंग सेंटर में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते दोनों अधिकारियों को दबोच लिया। 
एसीबी के अनुसार होमगार्ड में तैनात जवान ने एडिशनल एसपी (कमांडेंट) नवनीत जोशी और सीआई (कंपनी कमांडर) जितेंद्र पाल पर मंथली बंधी देने का आरोप लगाया था। इसके बाद एसीबी की टीम ने सोमवार दोपहर को दोनों को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा। इधर, इस कार्रवाई के बाद आरोपियों के आवास व ठिकानों पर सर्च कर रही है।