Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

प्यार में अंधी पत्नी ने प्रेमी संग रच दी पति की हत्या, अजमेर में मस्तान चीता हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा

अजमेर में मस्तान चीता की हत्या का खुलासा, पत्नी और दिव्यांग प्रेमी ने मिलकर की थी हत्या, प्यार में अंधे हो रची थी साजिश।

प्यार में अंधी पत्नी ने प्रेमी संग रच दी पति की हत्या, अजमेर में मस्तान चीता हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा

राजस्थान के अजमेर जिले से एक दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है, जिसमें प्यार, धोखा और साजिश का खौफनाक मेल है। नसीराबाद सदर थाना इलाके में मस्तान चीता की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। अब पुलिस ने इस हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है और जो सच सामने आया है, वो बेहद चौंकाने वाला है।

तीन बच्चों की मां जनता, जो मस्तान की पत्नी थी, एक दिव्यांग युवक बशीर खान के प्यार में इस कदर डूबी कि उसने अपने पति को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। 12 साल की शादी, तीन मासूम बच्चे, एक भरा-पूरा घर, इन सबको छोड़कर वह उस रिश्ते की तरफ झुक गई, जिसकी मंज़िल खून से सनी थी।

8 अप्रैल की रात, जनता और बशीर ने मिलकर मस्तान को राजोसी मार्ग पर बुलाया। वहां पहले उसे शराब पिलाई गई और जब वो नशे में बेसुध हो गया, तो गला रेतकर उसकी जान ले ली गई। हत्या के बाद जनता ने अपने घरवालों को मासूमी से कहा कि मस्तान अब तक घर नहीं लौटा। लेकिन उसकी आवाज़ में छिपे डर और घटनाओं की कड़ियों ने पुलिस को सच तक पहुंचा दिया।

अजमेर एसपी वंदिता राणा खुद मौके पर पहुंचीं। पुलिस और साइबर टीम ने जब जांच तेज़ की, तो गांव के ई-मित्र संचालक बशीर की गतिविधियां संदेहास्पद लगीं। सीसीटीवी फुटेज ने पुष्टि की कि वो मस्तान के साथ था। पूछताछ में बशीर ने सब कबूल कर लिया, कैसे वो और जनता एक साल से प्रेम में थे, और मस्तान उनके प्यार में रोड़ा था।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है। अब दोनों आरोपी हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है। यह हत्याकांड सिर्फ एक व्यक्ति की मौत नहीं है, यह एक पूरे परिवार के टूटने की कहानी है।