Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

प्रेमिका ने छोड़ा तो चलाई गोली, लेकिन लगी किसी और को...भीलवाड़ा बस स्टैंड पर गूंजे चीख-पुकार

Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा में प्रेमिका से धोखा मिलने पर युवक ने बस स्टैंड पर चलाई गोली, मासूम युवती को लगी। पढ़िए पूरी घटना जिसमें प्रेम, अस्वीकार और गुस्से का खतरनाक मेल हुआ।

प्रेमिका ने छोड़ा तो चलाई गोली, लेकिन लगी किसी और को...भीलवाड़ा बस स्टैंड पर गूंजे चीख-पुकार
भीलवाड़ा बस स्टैंड पर गूंजे चीख-पुकार

राजस्थान के भीलवाड़ा में सोमवार की दोपहर एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर उस शख्स को हिला दिया जो प्रेम को पवित्र मानते हैं। प्रेम में ठुकराए गए एक युवक ने गुस्से में आकर ऐसी हरकत कर दी, जिसने एक निर्दोष युवती की ज़िंदगी को झकझोर कर रख दिया।

घटना दोपहर करीब 1:15 बजे की है, जब दौसा जिले के लोकेश शर्मा ने प्रेमिका को जान से मारने के इरादे से बस स्टैंड पर बुलाया। प्रेमिका समय पर वहां पहुंची, लेकिन शायद नियति को कुछ और ही मंज़ूर था। देसी कट्टे से चलाई गई गोली प्रेमिका को नहीं लगी, बल्कि उसके पास खड़ी कोटा निवासी 22 वर्षीय रुहाना बानो को जा लगी, जो अपने घर लौटने के लिए बस का इंतजार कर रही थी।

गोली प्रेमिका को नहीं, दूसरी युवती को लगी
गोलियों की आवाज़ सुनते ही बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई। प्रेमिका तुरंत साइड हो गई और बच गई, लेकिन पीछे खड़ी रुहाना बानो के पेट में गोली जा लगी। वह ज़मीन पर गिर गई और चीखने लगी। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को उठाया और अस्पताल पहुंचाया। वहीं आरोपी लोकेश ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की, लेकिन हथियार ने उसका साथ नहीं दिया। गुस्साए लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

घायल रुहाना की हालत अब स्थिर
रुहाना को पहले भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण तुरंत अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने उसकी कमर और पेट के बीच से गोली निकाली। अब वह खतरे से बाहर है, लेकिन मानसिक आघात गहरा है।

प्रेम, नौकरी और अस्वीकार का टूटा रिश्ता
पुलिस पूछताछ में लोकेश ने बताया कि उसकी पहचान युवती से जयपुर में कृषि प्रशिक्षण के दौरान हुई थी। दोनों साथ रहने लगे थे और उसने आर्थिक रूप से भी उसका सहयोग किया। मगर दिसंबर 2024 में युवती को कृषि विभाग में सुपरवाइज़र की नौकरी मिलते ही उसने दूरी बना ली। यह अस्वीकार लोकेश को सहन नहीं हुआ और उसने खतरनाक कदम उठा लिया।