एक मां, दो मासूम और डिग्गी में तीन लाशें… बीकानेर में दिल दहला देने वाली घटना, गांव में पसरा मातम
बीकानेर के लूणकरणसर में मां और दो बच्चों की डिग्गी में डूबकर मौत, आत्महत्या की आशंका। गांव में छाया मातम, पुलिस जांच में जुटी, कारण अब तक साफ नहीं।

राजस्थान के बीकानेर जिले से गुरुवार को ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। लूणकरणसर के धीरेरा गांव में एक खेत की डिग्गी से 26 वर्षीय मां और उसके दो मासूम बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान राधा देवी (26), लोकेश (6) और आरजू (5) के रूप में हुई है।
एक ही डिग्गी में तीन लाशें
सुबह जब ग्रामीणों ने खेत में बनी पानी की डिग्गी में तीनों के शव तैरते देखे तो वहां चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पूनिया मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकलवाया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
आत्महत्या या कोई गहरा राज?
पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का माना जा रहा है, लेकिन राधा देवी जैसी सरल स्वभाव वाली महिला द्वारा इतना बड़ा कदम उठाना सभी को हैरान कर रहा है।
परिवार आर्थिक तंगी और पारिवारिक तनाव से जूझ रहा था, ऐसी जानकारी सामने आई है। लेकिन, अब तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
जांच में जुटी पुलिस, परिवार से हो रही पूछताछ
पुलिस मृतका के पीहर और ससुराल पक्ष से पूछताछ कर रही है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस हादसे के बाद पूरे गांव में गहरा मातम छा गया है। ग्रामीण पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं लेकिन राधा देवी और उसके मासूम बच्चों की मौत की खबर ने सबका दिल झकझोर दिया है।