Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

अमेरिका से आया असली, सिरोही में बना नकली कोयला

कोयले में करोड़ों की ठगी! कोयले का काला खेल!
राजस्थान में करोड़ों का फर्जीवाड़ा उजागर

अमेरिका से आया असली, सिरोही में बना नकली कोयला
अमेरिका से आया असली, सिरोही में बना नकली कोयला

राजस्थान में एक ऐसा घोटाला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है। अमेरिका से आया विदेशी कोयला.. उसमें मिलावट और करोड़ों की ठगी..सिरोही जिले में राजस्थान पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अमेरिका से आयातित महंगे कोयले में नकली पाउडर मिलाकर करोड़ों की ठगी कर रहा था। इस मामले में गुजरात के एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करोड़ों का माल जब्त किया है। 
तो चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला ?...

पुलिस के मुताबिक गुजरात का यह गिरोह माफिया अमेरिका से आने वाले पेटकोक यानी हाई क्वालिटी कोयले की खेप पर नजर रखता था। इस गिरोह ने नेशनल हाईवे 27 पर सिरोही के भुजेला इलाके में एक पुरानी बंद फैक्ट्री को किराए पर लिया गया। यहीं पर ये शातिर अपराधी ट्रक ड्राइवरों को लालच देकर उनके ट्रकों से 5 से 10 टन शुद्ध कोयला चोरी कर लिया जाता था और बदले में मिलाया जाता था नकली कोयला डस्ट। यह सारा खेल बेहद संगठित तरीके से चल रहा था। चोरी का असली कोयला छोटी औद्योगिक इकाइयों को बेचा जाता था और  रोजाना लाखों की कमाई की जा रही थी। 

एडीजी दिनेश एमएन और डीआईजी योगेश यादव के निर्देशन में इस गोरखधंधे की पड़ताल शुरू हुई। सिरोही में भुजेला के तुलसी होटल के पीछे चल रही इस पूरी मिलावट फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा। छापे में दो ट्रक, एक लोडर, एक डोजर मशीन और नकली कोयला मिलाने का सारा सामान जब्त किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने गुजरात के पाटन जिले के रहने वाले इरफान पुत्र हारून को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इरफान ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवरों से 5-7 हजार रुपए प्रति टन के हिसाब से कोयला खरीदता था और फिर नकली डस्ट मिलाकर आगे भेज देता था। सुनकर हैरानी होगी कि गिरोह हर दिन 15-20 टन कोयले की चोरी कर रहा था। इससे रोजाना करीब 1 से 1.5 लाख रुपए की अवैध कमाई हो रही थी। इस सफल ऑपरेशन में सिरोही पुलिस, क्राइम ब्रांच और उदयपुर रेंज की टीम ने मिलकर बेहतरीन काम किया।

एएसपी नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन में हैड कांस्टेबल रमेश कुमार की सूचना पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। सफल कार्यवाही में शामिल टीम के सदस्यों में डीएसपी फूलचन्द टेलर और सीआई रामसिंह नाथावत, एएसआई बनवारीलाल, दुष्यन्त सिंह, हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, शाहीद अली, राकेश कुमार, रमेश कुमार, हेमन्त शर्मा, महावीर, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल चालक राजेश कुमार, सीआई रेन्ज सेल उदयपुर हिमांशु सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश, कांस्टेबल हिम्मत सिंह, थानाधिकारी रोहिड़ा माया पण्डित, हेड कांस्टेबल देवाराम, कांस्टेबल शंकरलाल, रमेश कुमार और चालक कांस्टेबल मोरमुकुट शामिल थे।