‘डॉक्टर डेथ’ की दोबारा गिरफ्तारी! मगरमच्छों को शव खिलाने वाला सीरियल किलर पुजारी बनकर छिपा था आश्रम में
सीरियल किलर देवेंद्र शर्मा उर्फ 'डॉक्टर डेथ' को दिल्ली पुलिस ने दौसा (राजस्थान) से गिरफ्तार किया। मगरमच्छों को शव खिलाने और 50 से ज्यादा हत्याओं में संलिप्तता का शक, पैरोल पर फरार था।

भारत के इतिहास में सबसे रहस्यमय और रूह कंपा देने वाले सीरियल किलर में गिने जाने वाला देवेंद्र शर्मा उर्फ 'डॉक्टर डेथ' को आखिरकार दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह राजस्थान के दौसा जिले में एक आश्रम में 'पुजारी' का भेष लेकर रह रहा था।
67 वर्षीय शर्मा, जो कि आयुर्वेदिक डॉक्टर था, अब कई राज्यों में दर्ज 7 मामलों में आजीवन कारावास और एक में मृत्युदंड की सजा पा चुका है। वह पिछले साल अगस्त 2023 में पैरोल पर छूटा था, लेकिन इसके बाद से फरार चल रहा था।
मौत का तंत्र: ‘यात्रा’ के नाम पर मारा जाता था ड्राइवर
डीसीपी (क्राइम ब्रांच) आदित्य गौतम के अनुसार, शर्मा ने 2002 से 2004 के बीच टैक्सी और ट्रक चालकों की बेहद नृशंस हत्याएं कीं। वह और उसका गिरोह चालकों को फर्जी बुकिंग के बहाने बुलाते और उन्हें रास्ते में मार डालते थे। फिर इसके बाद गाड़ियों को बेच देते और शवों को मगरमच्छों से भरे कासगंज की हजारा नहर में फेंक देते थे, ताकि कोई सबूत न बचे। पुलिस को शक है कि शर्मा 50 से ज्यादा हत्याओं में शामिल हो सकता है।
डॉक्टर कैसे बना ‘डेथ मशीन’
शर्मा के खिलाफ हत्या, अपहरण, डकैती जैसे 27 से ज्यादा केस दर्ज हैं। 1984 में बीएएमएस (आयुर्वेद) डिग्री लेने के बाद उसने राजस्थान में क्लिनिक खोला। बाद में वह कुख्यात हुआ एक अवैध किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट से। 1995 से 2004 के बीच 125 से ज्यादा अवैध किडनी ट्रांसप्लांट कराने की बात कबूली। इसके लिए उसने डॉक्टरों और बिचौलियों की मदद ली
ट्रकों से लूट, चालकों से छुटकारा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शर्मा ने एक क्रिमिनल गैंग बनाया था, जो एलपीजी ट्रकों को लूटता है, फिर ड्राइवरों को मार देता था। इसके बाद उनके ट्रकों को कबाड़ में बेच देता। हर वारदात के लिए वह लगभग 7 लाख रुपये वसूलता था
छिपकर बना 'आध्यात्मिक गुरु'
अगस्त 2023 में पैरोल मिलने के बाद से देवेंद्र शर्मा फरार हो गया था। दिल्ली, जयपुर, आगरा, अलीगढ़ और प्रयागराज समेत कई शहरों में तलाश की गई। 6 महीने लंबा सर्च ऑपरेशन चला। आखिरकार दौसा के एक आश्रम में उसकी झूठी पहचान और पुजारी के वेश में मौजूदगी का पता चला।
सोमवार शाम को पुलिस ने उसे दबोच लिया
ये पहली बार नहीं है जब शर्मा पैरोल पर फरार हुआ हो, जनवरी 2020 में भी 20 दिन की पैरोल पर निकलकर 7 महीने तक गायब रहा था।