जामा मस्जिद के बाहर नारेबाजी से परकोटा में खौफ, बाजारों में भगदड़, पुलिस ने संभाली कमान
जयपुर के परकोटे में शनिवार शाम फिर से तनाव फैल गया। जामा मस्जिद के बाहर नारेबाजी के बाद बाजारों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने भारी बल तैनात किया।

राजधानी जयपुर के परकोटे में शनिवार शाम एक बार फिर बेचैनी और तनाव का माहौल पसर गया। जामा मस्जिद के बाहर अचानक बड़ी संख्या में समुदाय विशेष के लोग इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे। अचानक हुई इस हलचल ने बाजारों में भगदड़ मचा दी और व्यापारी घबराकर अपनी दुकानों के शटर गिराने लगे।
नारेबाजी से माहौल गरमाया, पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई
करीब शाम छह बजे के आसपास जामा मस्जिद के बाहर जुटी भीड़ ने माहौल गरमा दिया। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को वहां से खदेड़ दिया। हालांकि तब तक अफरा-तफरी फैल चुकी थी। लोगों के बीच डर का माहौल बन गया और बाजार वीरान हो गए।
चप्पे-चप्पे पर तैनात हुई पुलिस फोर्स
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, रामगंज चौपड़ और आस-पास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह और डीसीपी राशि डोगरा स्वयं मौके पर पहुंचे। आरएसी जवानों समेत थानों का जाब्ता पूरे क्षेत्र में तैनात कर दिया गया ताकि दोबारा हालात न बिगड़ें।
शुक्रवार से चल रहा तनाव, फिर भड़का माहौल
दरअसल, शुक्रवार रात पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सर्वसमाज की ओर से प्रदर्शन किया गया था। उसी दौरान बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य ने जामा मस्जिद के बाहर पाकिस्तान विरोधी पोस्टर लगाए और नारेबाजी की, जिससे विवाद भड़क गया था। हालात काबू में लाने के लिए रातभर पुलिस फोर्स तैनात रही। शनिवार को दिन में स्थिति सामान्य रही, लेकिन शाम होते-होते फिर से तनाव के बादल मंडराने लगे।
फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और परकोटे के हर कोने पर पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।