बस हल्के टच में उड़ जाती थी चेन! जयपुर में पकड़ी गई 27 महिला चोरों की गैंग, बिना मोबाइल करती थी वारदात
Jaipur women theft gang: जयपुर में धार्मिक आयोजन के दौरान पकड़ी गई 27 महिला चोरों की गैंग, जो हाथ टच करने के बहाने चेन और मंगलसूत्र पार कर देती थीं। जानिए पूरा मामला।

जयपुर के विद्याधर नगर में चल रहे शिव महापुराण कथा के दौरान पुलिस ने एक अभूतपूर्व कार्रवाई करते हुए महिलाओं की चेन और मंगलसूत्र चुराने वाली 27 शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके साथ पांच पुरुष सहयोगी भी पकड़े गए हैं। ये गिरोह धार्मिक भीड़भाड़ वाले आयोजनों को अपना मुख्य निशाना बनाते थे।
एक नहीं, पूरी 'फौज' निकली चेन स्नैचिंग गैंग
थानाधिकारी राकेश ख्यालिया के अनुसार, यह पूरी गैंग पंजाब और उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और अलग-अलग टीमों में बंटी हुई है। गैंग के सदस्य आपस में इशारों और संकेतों से संवाद करते हैं ताकि किसी को शक न हो।
"बस हाथ टच हुआ और चेन गायब!"
पुलिस का कहना है कि महिलाएं भीड़ में हल्का सा हाथ टच करने का नाटक करती हैं और पल भर में चेन या मंगलसूत्र निकालकर निकल जाती हैं। यह सारा काम इतनी सफाई और तेज़ी से होता है कि कई बार पीड़िता को पता ही नहीं चलता।
कोई मोबाइल नहीं, कोई निशान नहीं
गैंग के सदस्य मोबाइल फोन नहीं रखते और वारदात के बाद भीड़ में घुल-मिल जाते हैं। अगर उन्हें टारगेट नहीं मिलता, तो लोकेशन तुरंत बदल देते हैं। ये वारदातें योजनाबद्ध तरीके से होती हैं और कई मामलों में पुरुष सहयोगी भीड़ को कवर देने का काम करते हैं।
अब जांच का दायरा बढ़ा
पुलिस ने सभी 32 आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गैंग पहले किन-किन शहरों में वारदातें कर चुकी है। उनके पिछले रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया गया है।