झुंझुनूं में मौलाना ने तोड़ी इंसानियत की हदें, तंत्र विद्या के नाम पर युवती की जिंदगी तबाह
Tantrik Crime Rajasthan: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी इलाके में मौलाना ने तंत्र विद्या के नाम पर युवती से रेप किया और निकाह का दबाव बनाया. जानिए पूरी घटना की सच्चाई.

गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां विश्वास और आस्था को रौंदते हुए एक मौलाना ने एक मासूम युवती की जिंदगी को अंधकार में धकेल दिया. पीड़ित परिवार की रिपोर्ट के अनुसार, मौलाना इकराम खान ने तंत्र विद्या के नाम पर पहले युवती को वश में किया, फिर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसका शोषण किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे धमकाया.
पूरा मामला तब शुरू हुआ जब केड गांव की महिला नजमा बानो, पीड़ित परिवार के घर आई और उन्हें घर में चल रही "दिक्कतों" का समाधान मौलाना के जरिए कराने का भरोसा दिलाया. बाड़मेर का रहने वाला मौलाना इकराम खान, पास के एक मदरसे में रुका था. विश्वास में लेकर वह युवती के घर पहुंचा, रात को भाई और मां को घर के बाहर बिठा दिया और युवती को कमरे में अकेला छोड़ दिया. वहीं, अपनी हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं.
सुबह के अंधेरे में मौलाना वहां से निकल गया. लेकिन कुछ दिन बाद वही महिला फिर आई और युवती पर मौलाना से निकाह करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगी. शनिवार को जब युवती कॉलेज गई, तो मौलाना ने उसे धमकाया और जबरन ले जाने की कोशिश की. युवती की सूझबूझ और हिम्मत से वह समय रहते चिल्लाई, जिससे लोग इकट्ठा हो गए और मौलाना को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.
थानाधिकारी राममनोहर के मुताबिक, मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा. फिलहाल पुलिस गहन जांच में जुटी है. यह मामला न सिर्फ विश्वास के नाम पर धोखे का चेहरा उजागर करता है, बल्कि समाज को भी सतर्क रहने की चेतावनी देता है कि अंधविश्वास के जाल में फंसने से कैसे बचना चाहिए.