Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

घर लौटा पति, छत से आई पत्नी की चीख... जो दिखा, सब रह गए सन्न !

एमपी के मुरैना में पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने उसकी नाक और हाथ काट दिए। जानिए इस चौंकाने वाली घटना की पूरी डिटेल।

घर लौटा पति, छत से आई पत्नी की चीख... जो दिखा, सब रह गए सन्न !

पति का पत्नी का रिश्ता अनमोल होता है। शादी के दौरान सात जन्मों तक साथ रहने का वादा किया जाता है। सात जन्म तो दूर एक जन्म भी अब लोग एक-दूसरे के साथ नहीं रहे पा रहे हैं। कारण हैं, अवैध संबंध। बीते कई दिनों में आपने प्रेमी के लिए पति की हत्या, सास के साथ दामाद के भागने समेत कई तरह की खबरें देखी होंगी पर आज एमपी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया। जहां एक युवक विदेश से लौटकर आया था। घर पर उसकी पत्नी इंतजार कर रही थी। दोनों ने साथ में खाना भी खाया लेकिन छत में जाते ही कुछ ऐसा ही कि पत्नी की चीख निकली और जिसने भी ये नजारा देखा वो हैरान रह गया। 

आखिर क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला एमपी के मुरैना जिले का है। यहां का रहने वाला रवि राठौर गुजरात में नौकरी करता था, जबकि उसकी पत्नी सिमरन मुरैना में रहती थी। पति की दूरी का पत्नी ने गलत फायदा उठाया और उसका अवैध संबंध हो गया। सिमरन प्रेमी से फोन पर दिन रात बात किया करती थी। इस बात की भनक जब रवि को लगी तो उसे पत्नी को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। इसी बीच वह सिमरन को बिना बताए घर लौट आया। इस दौरान उसने सिमरन को किसी से फोन पर बात करते देख लिया। दोनों में नोकझोंक हुई। जिसके सिमरन गुस्से में छत पर चली गई और प्रेमी से बात करने लगी। पीछे-पीछे रवि भी पहुंच गया। पत्नी के हाथ में नया फोन देखकर वो तिलमिला उठा और उसने गुस्से में सिमरन के नाक और हाथ कट दिये। 

इसी दौरान पड़ोस से किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सिमरन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जब रवि घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। दोनों के तीन बच्चे हैं। जिनमें दो बेटे और एक बेटी है। पुलिस की पूछताछ में सिमरन अवैध संबंधों की बात नकारती रही लेकिन कॉल डिटेल्स से पता लग वह इस्लामपुर के रहने वाले किसी शक्स से संपर्क में थी और दोनों के बीच लंबी बातचीत होती थी। पुलिस का कहना है, आरोपी की तलाश जारी है। घरवालों की तरफ से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।