‘कैटरीना’ के इस कारनामे ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे, आधा दर्जन लड़कों की जिंदगी कर डाली बर्बाद !
यूपी के बांदा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिस वजह से लगभग आधा दर्जन लड़ों की जिंदगी बर्बाद हो गई। वहीं अब आरोपी कैटरीना को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बांदा में पैसों के लालच देकर कुछ युवकों का जबरन लिंग परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने ये आरोप लगाया है कि किन्नर संगठन से जुड़े लोगों ने युवकों को पैसे और घुमाने-फिराने का बहाना देकर उनको जबरन किन्नर बना दिया। साथ ही साथ पीड़ितो ने आरोप लगाया है विरोध करने पर उनके कपड़े उतारकर बेरहमी से पिटाई भी की गई है।
कानपुर में कराया जाता था ऑपरेशन
बता दें अब तक लगभग आधा दर्जन से ज्यादा युवकों का लिंग परिवर्तन कराया जा चुका है। जिसका ऑपरेशन कानपुर में कराया जाता था। वहीं अब परिजनों समेत पीड़ितो ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है।
मुख्य आरोपी कैटरीना गिरफ्तार
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ितों की तहरीर पर अब तक चार केस दर्ज किए गए हैं। वहीं मामले में मुख्य आरोपी कैटरीना को गिरफ्तार कर लिया है।
नौशाद बना 'जाह्नवी' और शिवाकांत 'खुशबू'
पीड़ितों में नौशाद और शिवाकांत भी शामिल हैं, जो अब 'जाह्नवी' और 'खुशबू' बन चुके हैं। इन पीड़ितों ने आरोप लगाया कि इन्हें अच्छा खाना खिलाने और घुमाने के लिए ले जाया जाता था। जिसके बाद किन्नर बनने का दबाव डाला जाता था। पीड़ितों का कहना है कि वो कई सालों से शिकायत करने के लिए परेशान थे। लेकिन आरोपी उन्हें चोरी या अन्य इल्जाम में फंसवाने की धमकी देते थे। वहीं अब दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत की है।
गरीब और कमजोर युवकों को बहलाते थे आरोपी
पीड़ितों ने बताया कि आरोपी गरीब और कमजोर युवकों को बहला कर कानपुर ले जाते थे। जहां एक अस्पताल में उनका ऑपरेशन करवाकर उन्हें किन्नर बना दिया जाता था। पीड़ितों ने बताया कि आरोपी कहते थे कि तुम्हारे परिवार का खर्च उठाएंगे। तुम्हारे किन्नर बनने से घर में बहुत पैसे भेजे जाएंगे।
गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
वहीं इस मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मुख्य आरोपी कैटरीना को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस पूरे मामले पर किन्नर पक्ष ने इस पूरे मामले को बेबुनियाद बताया है। साथ ही दूसरे पक्ष पर बदनाम करने का आरोप भी लगाया है।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
पूरे मामले को लेकर कोतवाली के पुलिस अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है। जिसके अंतगर्त यह आरोप है कि किन्नरों ने शिकायतकर्ताओं को जबरन किन्नर बना दिया। वहीं इस मामले में केस दर्ज किया गया था। मामले के मुख्य आरोपी धीरू उर्फ कैटरीना को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।