Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Crime News: 45 साल के अधेड़ से इश्क कर बैठी 18 साल की कोमल, हुआ वो हश्र की चौंक उठे सब !

कोमल जाधव की उसके अधेड़ प्रेमी द्वारा सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानें इस दिल दहला देने वाली वारदात का पूरा सच और हत्या के पीछे की चौंकाने वाली वजह।

Crime News: 45 साल के अधेड़ से इश्क कर बैठी 18 साल की कोमल, हुआ वो हश्र की चौंक उठे सब !

आज के जमाने में प्यार की परिभाषा बदल गई है। पहले लोग प्यार के लिए जान दिया करते थे अब लोग मोहब्बत के लिए जुर्म का रास्ता अपनाने से एक बार सोचते भी नहीं है। हाल ही में एक ऐसा केस सामने आया है। जिसने भी ये खौफनाक मंजर देखा वो सिहर उठा। बीच सड़क पर 18 साल की लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई और कोई उसे बचाने तक नहीं आया। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन हत्या के पीछे जो कारण निकल कर आया वो चौंकाने वाला है। 

18 साल की लड़की को अधेड़ से प्यार

जुर्म की ये कहानी शुरु होती है एक 18 साल की लड़की कोमल जाधव और उसके प्रेमी उदयभान यादव से। दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी है। अक्सर मिलना-जुलना होता था। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती बढ़ी। फोन नंबर एक्सचेंज हुए और ये प्यार में बदल गई। पुलिस का कहना है, दोनों रिलेशनशिप में थे लेकिन पिछले कई महीनों से दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। अक्सर इसी बात को लेकर दोनों में खूब लड़ाइयां भी होती थीं। उदयभान कोमल के नाराज होने से परेशान हो चुका था, इसलिए उन्हें मर्डर की साजिश रच डाली। आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। पहले उसने कोमल को मिलने बुलाया। कोमल उससे मिलने गई लेकिन उसे क्या पता जिससे वह अपना प्यार समझ रही है। वही उसके खून का प्यासा है। आरोपी ने बिचा सोचे कोमल पर कई वार किये। जबतक वह कुछ समझ बहुत देर हो चुकी थी, उसने मौके पर ही दम तोड़ गया। बीच सड़क हुए इसे मर्डर से मोहल्ले में डर का माहौल है। 

बेसुध हुए परिजन

जिस कोमल को पढ़ा-लिखाकर कुछ बनाने का सपना घर वाले देख रहे थे वो अब टूट चुका है। उनकी कोमल इस दुनिया में नहीं है। माता-पिता बेसुध है। वह बस कोमल के हत्यारे को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। इससे इतर पुलिस का कहना है, घटना के कुछ ही घंटों बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ जारी है।