Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

क्रिकेटर यश दयाल पर फिर लगा रेप का आरोप, एक महीने में दूसरी बार

POCSO एक्ट के तहत FIR दर्ज

क्रिकेटर यश दयाल पर फिर लगा रेप का आरोप, एक महीने में दूसरी बार

जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेलने वाले तेज़ गेंदबाज यश दयाल एक बार फिर गंभीर कानूनी संकट में फंस गए हैं। जयपुर की 19 वर्षीय एक युवती ने सांगानेर सदर थाने में यश के खिलाफ रेप और यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवाई है। यह एक महीने में यश दयाल पर दूसरा रेप का आरोप है।

POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज
शिकायत के मुताबिक, पीड़िता साल 2023 में यश दयाल के संपर्क में आई थी, जब वह सिर्फ 17 साल की नाबालिग थी। आरोप है कि यश ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर दो साल तक उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। POCSO एक्ट के तहत दोष सिद्ध होने पर 10 साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है।

होटल में किया गया दुष्कर्म का दावा
SHO अनिल जायमन के अनुसार, अप्रैल 2025 में जब यश दयाल IPL के दौरान जयपुर में थे, तब उन्होंने कथित तौर पर पीड़िता को सितापुरा स्थित एक होटल में बुलाया और वहां उसका शारीरिक शोषण किया। इस मामले में युवती ने 23 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पहले भी गाजियाबाद में हो चुका है मामला दर्ज
यश दयाल इससे पहले 8 जुलाई 2025 को गाजियाबाद की एक महिला द्वारा रेप के आरोपों में घिर चुके हैं। महिला ने आरोप लगाया था कि यश ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक उसका शारीरिक, भावनात्मक और आर्थिक शोषण किया। इस मामले में FIR गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में दर्ज हुई थी।

हालांकि, यश ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि महिला के साथ केवल दोस्ती थी और वह उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 15 जुलाई को इस मामले में गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए कहा था कि "कोई व्यक्ति पांच साल तक किसी को मूर्ख नहीं बना सकता।"

कानूनी संकट गहराता
दोनों मामलों में गंभीर धाराओं के तहत यश पर केस दर्ज हुआ है, जिसमें से एक नाबालिग पीड़िता का मामला है। ऐसे में यश दयाल की गिरफ्तारी और करियर पर बड़ा असर पड़ सकता है। यदि दोनों मामलों में दोष साबित हुआ, तो उन्हें कठोर सजा का सामना करना पड़ सकता है।

निष्कर्ष
यश दयाल पर एक महीने के भीतर दो अलग-अलग महिलाओं द्वारा लगाए गए रेप और यौन शोषण के आरोप उनके पेशेवर करियर के लिए बड़ा झटका साबित हो सकते हैं। दोनों मामलों की जांच पुलिस द्वारा जारी है और कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ रही है।