बाबा श्याम की नगरी में पहुंची RCB की टीम, खाटूश्याम जी के दरबार में शीश नवाकर मांगी जीत की दुआ
RCB Players in Khatushyam Mandir: RCB टीम ने खाटूश्याम जी मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन कर IPL मुकाबले से पहले लिया आशीर्वाद। मंदिर में खिलाड़ियों का हुआ पारंपरिक स्वागत, देखें भावनात्मक पल।

खेल का मैदान हो या जीवन की राह, हर मंजिल पर मन को स्थिर रखने के लिए आस्था का सहारा जरूरी होता है। कुछ ऐसा ही नज़ारा दिखा खाटूश्याम जी मंदिर में, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम बाबा के दरबार में पहुंची। जयपुर में होने वाले राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के मुकाबले से पहले खिलाड़ियों ने बाबा श्याम के चरणों में शीश नवाकर जीत की प्रार्थना की।
13 अप्रैल को SMS स्टेडियम में होने वाले इस बहुप्रतीक्षित मैच से पहले RCB के खिलाड़ी जब बाबा श्याम की नगरी खाटू पहुंचे तो मंदिर परिसर श्रद्धा और उत्साह से भर गया। मंदिर समिति के महामंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने खिलाड़ियों का पारंपरिक स्वागत किया और उन्हें 'बाबा नाम का दुपट्टा' पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किए।
दर्शन के दौरान यश दयाल, सुयश शर्मा, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी और स्वास्तिक चिकारा जैसे युवा खिलाड़ी श्याम भक्तों के साथ आत्मीयता से जुड़े, बातचीत की और फोटो भी खिंचवाए। श्रद्धा और क्रिकेट के इस अद्भुत संगम को देखने वालों के लिए यह एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।
हर साल लाखों श्रद्धालुओं की तरह क्रिकेट जगत के सितारे भी अब बाबा श्याम की शरण में आने लगे हैं। चाहे मैदान में जीत हो या जीवन में संबल—बाबा की चौखट पर हर कोई सिर्फ 'श्रद्धा' लेकर आता है और 'शक्ति' लेकर लौटता है।खाटूधाम के इस विशेष क्षण ने यह दिखा दिया कि खेल और श्रद्धा का रिश्ता गहरा होता है, और जब दोनों का मेल होता है, तो केवल स्कोर नहीं बढ़ते, आत्मबल भी बढ़ता है।