विवाह से पहले न करें ये गलतियां, वरना बन सकता है शादी का माहौल अशुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार शादी वाले घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। यहां विवाह के लिए वास्तु टिप्स और घर को सजाने के तरीके दिए गए हैं।

हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर में शादी होने वाली हो, वहां वातावरण का सकारात्मक और ऊर्जा से भरपूर होना बेहद आवश्यक माना जाता है. यह न केवल घर के माहौल को शांत और शुभ बनाता है, बल्कि विवाह से जुड़ी सभी रस्में भी अच्छे ढंग से पूरी होती हैं. ऐसे में परिवार के सदस्यों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए.
दरवाजे पर स्वस्तिक और दीपक से बढ़ेगी शुभता
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर में शादी हो रही हो, उस घर के मुख्य द्वार पर हल्दी और चावल से स्वस्तिक का चिन्ह बनाना बेहद शुभ होता है. यह प्रतीक नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और देवताओं की कृपा उस घर पर बनी रहती है. साथ ही, शाम के समय घर में या विवाह स्थल पर घी या सरसों के तेल का दीपक जलाना भी शुभ फलदायक माना जाता है.
विवाह घर में मतभेद और झगड़े से बचें
शादी के घर का माहौल प्रेमपूर्ण और सौहार्दपूर्ण होना चाहिए. किसी भी प्रकार का वाद-विवाद या मनमुटाव घर की सकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित कर सकता है. ऐसे समय में घर के सभी सदस्य मिलकर काम करें और अनावश्यक बहस या कटु शब्दों से बचें, ताकि पूरा माहौल सकारात्मक और आनंदमय बना रहे.
इन पौधों से घर में बनी रहती है ताजगी
तुलसी, मनी प्लांट और पीस लिली जैसे पौधे न केवल वातावरण को स्वच्छ बनाते हैं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी उत्पन्न करते हैं. इन पौधों को विवाह वाले घर में लगाना शुभ माना जाता है. ये पौधे मन को शांत करते हैं और तनाव को कम करते हैं, जिससे घर का माहौल बेहतर बना रहता है.
किन चीजों से करना चाहिए परहेज?
वास्तु शास्त्र अनुसार, शादी वाले घर में युद्ध, महाभारत या कलह से जुड़ी तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए. ये चित्र मानसिक तनाव और परिवार में मतभेद का कारण बन सकते हैं. साथ ही, कांटेदार पौधे जैसे कैक्टस आदि भी नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनते हैं, इसलिए इन्हें विवाह से पहले घर से हटा देना चाहिए.
दक्षिण दिशा में न लगाएं दर्पण और न रखें सूखे फूल
दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना गया है, इसलिए इस दिशा में दर्पण लगाने से मानसिक असंतुलन और वास्तु दोष उत्पन्न हो सकते हैं. वहीं, शादी के घर में सूखे फूल या पुरानी माला रखना अशुभ माना जाता है. यह ऊर्जा के प्रवाह को अवरुद्ध करता है और नकारात्मकता को बढ़ाता है