बायकॉट की आग में घिरे आमिर खान ने बदली चाल, तिरंगे से किया 'डैमेज कंट्रोल', नेटिज़न्स बोले- अब मत बनो देशभक्त!
Aamir Khan Boycott: ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज से पहले आमिर खान को बायकॉट का सामना, सोशल मीडिया पर तिरंगा लगाकर बदली प्रोडक्शन हाउस की डीपी। यूजर्स बोले – दिखावा है, डैमेज कंट्रोल चाल।

आमिर खान एक बार फिर विवादों की चपेट में हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर बायकॉट आमिर खान ट्रेंड करने लगा है। इस बीच अभिनेता और उनके प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला कदम उठाया है, जिसे लोग "डैमेज कंट्रोल मूव" कह रहे हैं।
तिरंगा आया DP में, ऑफिशियल लोगो गायब!
आमिर खान प्रोडक्शंस ने अचानक इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter), और फेसबुक पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर (DP) बदलकर भारतीय तिरंगा लगा दिया है। इसके साथ ही बायो में लिखा गया है:
“यहां अलग अंदाज़ है”
जो माना जा रहा है कि उनकी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ से जुड़ा प्रमोशनल टैगलाइन है।
क्या यह फिल्म प्रमोशन है या छवि सुधार की कोशिश?
नेटिज़न्स का आरोप है कि यह कदम फिल्म के बहिष्कार के ट्रेंड को रोकने की रणनीति है।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा:
“अब याद आया देश?”
“पहले चुप्पी, अब तिरंगा? बहुत हो गया दिखावा।”
बायकॉट की दो बड़ी वजहें
पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर आमिर की चुप्पी।
तुर्की से जुड़ा उनका पुराना वीडियो, जो एक बार फिर वायरल हो गया है।
‘सितारे ज़मीन पर’ पर मंडराया संकट
आमिर की ये फिल्म भावनात्मक और प्रेरणादायक कहानी बताई जा रही है। लेकिन देश के माहौल को देखते हुए फिल्म का प्रचार अब विरोध की छाया में दबता जा रहा है।
फिल्म से जुड़ी टीम अभी तक बायकॉट ट्रेंड पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दे पाई है।