Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने के लिए मेकर्स में होड़, नाम का टाइटल हासिल करने के लिए आ चुके 25 से ज्यादा आवेदन

ऑपरेशन सिंदूर टाइटल हासिल करने के लिए प्रोड्यूसर्स की ओर से IFTPC में एप्लिकेशन्स की बाढ़ सी आ गई है। हमारे पास जो भी टाटइल एप्लिकेशन के आवेदन आए हैं वो सभी ऑपरेशन सिंदूर के इर्द-गिर्द हैं। हमें टाइटल के लिए 10-12 आवेदन आए हैं। ये सभी आवेदन बड़े बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस से आए हैं।

ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने के लिए मेकर्स में होड़, नाम का टाइटल हासिल करने के लिए आ चुके 25 से ज्यादा आवेदन

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले का बदला सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से लिया है। तीनों सेनाओं के सयुंक्त ऑपरेशन से पूरे देश ने राहत का सांस ली है। सरकार पूरी तरह से आंतकियों को सबक सीखाने का प्लान बना रहा है। लेकिन इस सब के बीच अब देश में ऑपरेशन सिंदूर के टाइटल को हासिल करने के लिए 20 से 25 आवेदन दिए जा चुके हैं। 

ऑपरेशन सिंदूर नाम के लिए आए 20 से 25 आवेदन

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म इंडस्ट्री के लिए फिल्म मेकर्स अब इस ऑपरेशन पर फिल्म बनाने के लिए टाइटल हासिल करने की होड़ में हैं। हिदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन और इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल के पास ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर फिल्म बनाने के लिए टाइटल से जुड़े कई एप्लिकेशन्स आए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स ने IFTPC के सुरेश अमीन के हवाले से लिखा है। ऑर्गनाइजेशन के पास ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन ही दोपहर 3 बजे से प्रोड्यूसर्स के टाइटल रजिस्ट्रेशन से जुड़े एप्लिकेशन आने लगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर टाइटल हासिल करने के लिए प्रोड्यूसर्स की ओर से IFTPC में एप्लिकेशन्स की बाढ़ सी आ गई है। हमारे पास जो भी टाटइल एप्लिकेशन के आवेदन आए हैं वो सभी ऑपरेशन सिंदूर के इर्द-गिर्द हैं। हमें टाइटल के लिए 10-12 आवेदन आए हैं। ये सभी आवेदन बड़े बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस से आए हैं। ये टाटइल एप्लीकेशन फिल्मों और वेब सीरीज दोनों के लिए हैं। फिल्म मेकर्स को मिशन से जुड़े टाइटल एप्लीकेशन न भेजने के लिए भी सूचित करना शुरू कर दिया है। IMPPA की बात करें तो 2 दिन में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े 20-25 टाइटल रजिस्टर हो चुके हैं।

जानिए किसने भेजे है आवेदन

न्यूज आउटलेट ने इंडस्ट्री के कई बड़े नामों का नाम बताया है जिन्होंने नाम रजिस्टर कराने के लिए एप्लिकेशन भेजा है। इनमें जॉन अब्राहम का प्रोडक्शन हाउस, आदित्य धर का प्रोडक्शन हाउस, महावीर जैन की कंपनी, अशोक पंडित, मधुर भंडारकर जैसे नाम शामिल हैं। इनके अलावा, जी स्टूडियो, जेपी फिल्म्स, बॉम्बे शो स्टूडियो जैसे स्टूडियो भी इस रेस में शामिल हैं। साथ ही बता दें, टाइटल से जुड़े जो एप्लिकेशन आए हैं उनमें पहलगाम: द हॉरिफिक टेरर, द पहलगाम टेरर, ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन सिंदूर मैग्नम,सिंदूर ऑपरेशन जैसे नाम शामिल हैं।