Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

‘टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर, स्टेज 2 कैंसर’ – दीपिका कक्कड़ की पोस्ट ने फैंस को रुला दिया!

Dipika Kakkar Stage2 Cancer: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर, इमोशनल पोस्ट में फैंस से मांगी दुआ। पति शोएब इब्राहिम ने किया खुलासा, सर्जरी दो बार टली। जानिए पूरा हेल्थ अपडेट।

‘टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर, स्टेज 2 कैंसर’ – दीपिका कक्कड़ की पोस्ट ने फैंस को रुला दिया!
दीपिका कक्कड़ सर्जरी अपडेट

टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से हर घर में अपनी जगह बनाने वाली दीपिका कक्कड़ इस समय स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने फैंस को अपनी बीमारी की जानकारी दी, जो किसी तूफान से कम नहीं है।

सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट, इंडस्ट्री में छाया सन्नाटा
दीपिका ने लिखा, “पिछले कुछ हफ्ते बहुत दर्द और दुख से भरे रहे। जब पेट के ऊपरी हिस्से में लगातार दर्द हुआ तो डॉक्टर से जांच करवाई, और रिपोर्ट्स में सामने आया कि लिवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है। अब पता चला है कि यह स्टेज 2 मैलिग्नेंट कैंसर है।”

शोएब इब्राहिम ने पहले ही दी थी हेल्थ अपडेट
दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने कुछ दिन पहले अपने व्लॉग में बताया था कि दीपिका की तबीयत ठीक नहीं थी और उन्हें लगातार पेट दर्द की शिकायत थी। इलाज और जांच के बाद लिवर ट्यूमर का पता चला था, जिसकी सर्जरी 26 मई को होनी थी, लेकिन बुखार और सर्दी की वजह से इसे टालना पड़ा।

इंडस्ट्री और फैंस से मिल रही दुआएं
गौरव खन्ना, श्रद्धा आर्या, आरती सिंह, राजीव अदातिया समेत कई सेलेब्स ने दीपिका की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें हिम्मत और ताकत देने की बात कही। फैंस भी लगातार “Get Well Soon Dipika” ट्रेंड चला रहे हैं।

इलाज के लिए कैंसिल हुई सर्जरी, अब फिर टली डेट
सर्जरी पहले दो बार टाली जा चुकी है—पहले बुखार और फिर कफ की वजह से। डॉक्टर्स की सलाह के बाद अब नई सर्जरी डेट तय की जाएगी। दीपिका और शोएब दोनों ने फैंस से प्रार्थना करने की अपील की है।