Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Hera Pheri 3: बाबू भैया से भिड़े अक्षय कुमार, मांगा 25 करोड़ का जुर्माना, जानें पूरी खबर

Hera Pheri 3 cast 2025: हेरा फेरी 3 को लेकर बड़ा विवाद! अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा। जानिए फिल्म से हटने की असली वजह और सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन।

Hera Pheri 3: बाबू भैया से भिड़े अक्षय कुमार, मांगा 25 करोड़ का जुर्माना, जानें पूरी खबर

Hera Pheri 3 Movie: फिर हेरा-फेरी मूवी में अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी को आज भी याद किया जाता है। फैंस फिल्म के सीक्वेल का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इस फिल्म में ट्विस्ट रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल में एक्टर परेश रावल ने साफ कर दिया था कि वह फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने फिल्म ना करने के पीछे कोई क्रिएटिविटी ना होना बड़ा कारण बताया था। हालांकि अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार के प्रोडक्शन ने परेश रावल पर कानूनी कार्रवाई करते हुए 25 करोड़ रुपए मांगे हैं। प्रोडक्शन हाउस का कहना है, रावल ने अनप्रोफेशनल ढंग से मूवी बीच में छोड़ी है। ऐसे में उन्हें भरपाई करनी पड़ेगी। 

परेश रावल से नाराज हुए अक्षय कुमार ?

बता दें, बीते दिन खुद परेश रावल ने हेरा फेरी थ्री से अलग होने की बात फैंस को बताई थी। इससे इतर परेश, अक्षय और सुनील शेट्टी ने अप्रैल महीने में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। अक्षय ने फिरोज नाडियावाला से हेरा-फेरी 3 के आधिकारिक राइट्स खरीदें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स कह रही हैं तो फिल्म के लिए परेश रावल को उनकी नॉर्मल फीस से तीन गुना ज्यादा पेमेंट की जानी थी। खैर, 36 साल के करियर ये शायद पहली बार है जब अक्षय कुमार ने किसी एक्टर पर अनप्रोफेशनल होने का मुकदमा किया है। जबकि हेरा फेरी से पहले परेश रावल OH May God-2 को बीच में छोड़कर चले गए था। उस वक्त भी एक्टर का तर्क था, उन्हें फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई। 

सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन

खैर, अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की जोड़ी देखने के लिए फैंस तरस रहे हैं। हालांकि परेश के फैसले से फैंस को बड़ा झटका लगा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी ये मुद्दा छाया हुआ है। @Deoly31 ने लिखा- परेश रावल के बिना हेरा फेरी 3 कैसे बनेगी भाई, अगर बन भी गयी तो कौन इंट्रेस्ट लेगा इसमें, मै नहीं मानता की इनके बिना हेराफेरी 3 पहले 2 फिल्मो जैसी सफल हो पायेगी 


@akeelahmed7081 लिखते हैं- अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है।दरअसल हेरा फेरी 3 की शूटिंग चल रही थी, फैंस बेसब्री से बाबू भैया की वापसी का इंतजार कर रहे थे, और तभी परेश रावल ने हेरा फेरी 3 को बीच में ही छोड़ दिया। कहा जा रहा है कि परेश रावल ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद एडवांस पैसे भी लिए थे। ऐसे बीच में ही मूवी छोड़ने के कारण मेकर्स मतलब अक्षय कुमार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।  अक्षय कुमार ने परेश रावल से 25 करोड़ रूपये का जुर्माना मांगा है।