जब बिना शादी मां बनी ये एक्ट्रेस, जयपुर से शुरू हुई थी Love Story, अब बोली- कोई पछतावा..
नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की अनकही प्रेम कहानी आज भी लोगों के लिए प्रेरणा है। जानें कैसे एक एक्ट्रेस ने समाज की परवाह किए बिना सिंगल मदर बनने का साहसिक फैसला लिया।

Neena Gupta Love Story: 1980 के दशक में जब वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ विवियन रिचर्ड्स भारत दौरे पर आए थे, तब जयपुर की एक शाही डिनर पार्टी में उनकी मुलाकात बॉलीवुड की टैलेंटेड अदाकारा नीना गुप्ता से हुई. यह पार्टी जयपुर की महारानी ने एक क्रिकेट मैच के बाद रखी थी. नीना गुप्ता ने अपनी आत्मकथा ‘सच कहूं तो’ में खुलासा किया है कि पहली ही नजर में वह विव के व्यक्तित्व से प्रभावित हो गई थीं.
पहली मुलाकात के बाद बिछड़ना और फिर मिलना
उस मुलाकात के बाद दोनों बिछड़ गए क्योंकि ना तो फोन नंबर का आदान-प्रदान हुआ और ना ही दोबारा संपर्क बन पाया. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. कुछ समय बाद दोनों की फिर से मुलाकात दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई. इस बार दोनों ने पुरानी गलती नहीं दोहराई और एक-दूसरे से कॉन्टैक्ट डिटेल्स शेयर कर लीं. इसके बाद उनका रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ा.
बिना शादी के मां बनने का फैसला
विवियन रिचर्ड्स जब वापस वेस्टइंडीज लौटे, तब नीना गुप्ता को पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं. शादी ना होने की वजह से समाज की ओर से तमाम सलाहें मिलने लगीं—किसी ने एबॉर्शन की बात की, तो किसी ने सिंगल मदर बनने की मुश्किलें गिनाईं. लेकिन नीना ने सबकी बातें सुनने के बाद खुद से सवाल किया और अपने दिल की सुनी. उन्होंने तय किया कि वह बच्चे को जन्म देंगी.
पिता से पूछी इजाज़त, मिला भरोसे का साथ
नीना ने विवियन को फोन कर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी और पूछा कि क्या वह चाहेंगे कि बच्चे को उनका नाम दिया जाए. रिचर्ड्स ने खुशी-खुशी इसकी इजाज़त दी. नीना के मुताबिक, उस पल उन्हें अपने फैसले की सच्चाई और मजबूती का एहसास हुआ. अगर विवियन मना करते, तो शायद वह भी अपने फैसले पर दोबारा सोचतीं.
आज भी प्रेरणा है ये कहानी
नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की यह प्रेम कहानी ना सिर्फ दो अलग-अलग दुनिया के लोगों की मुलाकात की कहानी है, बल्कि यह उस साहस और आत्मनिर्णय की मिसाल भी है जो नीना ने समाज की बंदिशों के खिलाफ दिखाया. उनकी बेटी मसाबा गुप्ता आज एक सफल फैशन डिजाइनर और पब्लिक फिगर हैं—जो इस कहानी की सबसे खूबसूरत परिणति हैं.